‘लोकतंत्र को जकड़े हुए है तानाशाही सरकार’, संसद के बाहर जंजीरों में लिपटे बोले AAP सांसद सुशील रिंकू

‘लोकतंत्र को जकड़े हुए है तानाशाही सरकार’, संसद के बाहर जंजीरों में लिपटे बोले AAP सांसद सुशील रिंकू

चंडीगढ़: निलंबित आम आदमी पार्टी सांसद सुशील कुमार रिंकू ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्‍होंने खुद को जंजीरों में जकड़ कर कहा कि ये जंजीरों में जकड़ा हुआ सांसद नहीं है, बल्कि भाजपा की तानाशाही सरकार द्वारा जकड़े गए “लोकतंत्र” की तस्वीर है

दिल्ली सर्विस बिल पर बहस के दौरान किया गया था निलंबित

लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू को दिल्ली सर्विस बिल पर बहस के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निलंबित कर दिया गया था। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह  दिल्ली सेवा विधेयक से जुड़े चर्चा पर जवाब दे रहे थे।

इसी बीच सांसद रिंकू ने लोकसभा अध्यक्ष के आसन के निकट जाकर की कॉपी को फाड़ कर फेंक दिया। पहले सांसद सुशील कुमार रिंकू कांग्रेस के लिए राजनीति पर बहस करते थे। कांग्रेस से निकाले जाने के बाद वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे