लोकतंत्र सेनानियों ने मनाया काला दिवस, डीएम को सौंपा ज्ञापन

लोकतंत्र सेनानियों ने मनाया काला दिवस, डीएम को सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी कार्यालय पर काला दिवस मनाते लोकतंत्र सेनानी।

सहारनपुर। लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के बैनर तले लोकतंत्र सेनानियों ने आपातकाल की 48वीं वर्षगांठ को काला दिवस के रूप में मनाते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र को सौंपकर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की।

लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के बैनर तले लोकतंत्र सेनानी मंडल संयोजक व पूर्व विधायक सुखवीर सिंह पुंडीर व जिलाध्यक्ष बलदेव राज जोशी के नेतृत्व में एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे तथा आपातकाल के 48 वर्ष पूरे होने के बावजूद लोकतंत्र सेनानियों की समस्याओं का समाधान नहीं होने पर रोष जताया। लोकतंत्र सेनानियों ने 26 जून को लोकतंत्र सेनानी दिवस घोषित करने, लोकतंत्र सेनानियों को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के रूप में मान्यता देने, लोकतंत्र सेनानी मुक्ति दिवस पर 26 जून को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने तथा आपातकाल के संघर्ष को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने की मांग की।

इस दौरान राजेंद्र अटल, निसार सिद्दीकी, प्रेमसिंह भंडारी, अनवर खान, जमाल गौरी, रशीद अहमद, अहमद जमाल, तहसीन अहमद, मौ. यूसुफ, अब्दुल गफ्फार, अशोक मित्तल, राकेश गर्ग, पंचम सिंह, रमेश चंद आदि लोकतंत्र सेनानी शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे