केन्द्रीय गृहमंत्री से की एटीएस यूनिट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की मांग

केन्द्रीय गृहमंत्री से की एटीएस यूनिट को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की मांग
  • सहारनपुर में बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी का फाइल फोटो

देवबन्द। बजरंग दल के पूर्व प्रांत सयोजक विकास त्यागी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजकर देवबंद स्थित एटीएस यूनिट सैंटर को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस कराने की मांग की है।
बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि देवबंद क्षेत्र आतंकी गतिविधियों के लिए आए दिन चर्चा में रहता है। क्योंकि यहां बाहर से आने वाले कुछ लोगों की गतिविधियों के चलते राष्ट्र विरोधी संपर्क मिलते रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी आतंकवादी, मानव तस्करी और विदेशी फंडिंग सहित राष्ट्र विरोधी कृत्यों से जुडे लोगों को खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसीज पकड़ती रही हैं। इसलिए आतंकवाद निरोधी दस्ता इकाई कार्यालय का विस्तार अति आवश्यक है। जिससे आतंकवादी विरोधी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सकें।


विडियों समाचार