गुरूद्वारा साहिब के लंगर हॉल को ध्वस्त करने वाले एसडीएम को निलंबित करने की मांग
- उ.प्र. सिख फोरम ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
देवबंद [24CN]:उत्तर प्रदेश सिख फोरम की बैठक में प्रशासन द्वारा मुरादाबाद में प्रशासन द्वारा गुरूद्वारा गुरूनानक दरबार के लंगर हाल को ढहाने पर रोष व्यक्त करते हुए दोषी एसडीएम को निलंबित करने की मांग की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए फोरम के चेयरमैन मनमोहन सिंह ने कहा कि मुरादाबाद में प्रशासन ने गुरुद्वारे के लंगर हॉल ध्वस्त करने का जो कार्य किया है उसे सहन नही किया जाएगा। कहा कि योगी राज में कुछ अधिकारी बेलगाम हो गए है। फोरम के महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अतिक्रमण को हटाने के आदेश देने के बाद से प्रदेश में कई स्थानों पर प्रशासन द्वारा गरीबों के साथ ज्यादती की जा रही है। मुरादाबाद में जिस जमीन पर अवैध निर्माण का हवाला देकर प्रशासन ने गुरुद्वारे के लंगर हॉल को ध्वस्त किया उस जमीन के कागज भी गुरुद्वारे के पास मौजूद है लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी और निर्माणों को ध्वस्त कर दिया।
बताया कि मुरादाबाद दिल्ली हाईवे पर स्थित जिस गुरूद्वारा साहिब के लंगर हॉल को ध्वस्त किया गया वहां लॉक डाउन के दौरान रोजाना हजारों लोगों को लंगर छकाया गया है।फोरम पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अविवेक से काम करके लाखों रूपये की ईमारत को बर्बाद करने वाले दोषी एसडीएम को निलंबित करने व लंगर हॉल का पुर्ननिर्माण कराने की मांग की है। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, हरपाल सिंह कपूर, अवतार सिंह, लाडी कपूर, बलदीप सिंह, राजेश अनेजा, चंद्रदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, मनिनंदर सिंह, अंकुश छाबड़ा आदि मौजूद थे।