टेलीविजन पर देशभक्ति का चैनल शुरू किए जाने की मांग

  • उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल ने भेजा प्रधानमंत्री को ज्ञापन

सहारनपुर [24CN]। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियो ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन भेजकर देशभर के टेलीविजन पर देशभक्ति का चौनल शुरू किये जाने की मांग की।

ज्ञापन में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होना बहुत ही बड़े गौरव की बात है। वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद व महान क्रान्तिकारियों द्वारा चलाये गये आंदोलन और बलिदान के परिणामस्वरूप देश को आजादी मिली थी। आज इस महान पर्व पर हम आपसे वर्षो पुरानी मांग फिर से दोहरा रहे हैं और अनुरोध करते हैं कि टेलीविजन पर देशभक्ति का चौनल शुरू किया जाना चाहिए। टीवी में आजकल अनगिनत चौनल आ रहे हैं, जिसके अंतर्गत समाचार, मनोरंजन, धार्मिक, डिस्कवरी, खेल व अनेक प्रकार के चैनलों का प्रसारण हो रहा है। इस सबके साथ एक देशभक्ति का चेनल ‘जय हिन्दÓ अथवा ‘मेरा भारतÓ के नाम से शुरू किया जाना चाहिए जिसमें देश की आजादी स्वतंत्रता सेनानी व महापुरूषों के जीवन सम्बन्धी वृत्त चित्र व अन्य जानकारी प्रस्तुत की जानी चाहिए। इससे देश की युवा पीढ़ी को हमारे देश की संस्कृति व स्वाधीनता आंदोलन व महापुरूषों के जीवन से प्रेरणा मिल सकेगी। देश की आबादी की अधिक संख्या का भाग युवाओं का है और युवा ही हमारे देश के भविष्य हैं। ऐसे में देशभक्ति का चैनल सभी नागरिकों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व बहुत ही उपयोगी होगा।

इस महान राष्ट्रीय पर्व पर देश में उल्लास है और हम इसको एक पर्व और त्योहार के रूप में ऐसे ही मना रहे हैं जैसे दीवाली, होली, ईद, गुरूपूरब, क्रिसमस व अन्य धार्मिक व दूसरे पर्व मनाये जाते हैं। हालांकि कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते पिछले वर्ष अधिक कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं। देश की एकता व अखण्डता का हम संकल्प भी ले रहे हैं और अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने की प्रेरणा भी दे रहे हैं। हमारा देश निरंतर समृद्धि करें।

ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन संजय भसीन, अनिल गर्ग, रमेश अरोड़ा ,रमेश डाबर, दीपक राज सिंघल, मेजर एस. के. सूरी, पवन कुमार गोयल, राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा, अशोक मलिक, मनोज काम्बोज, राजकुमार गुप्ता, सुधीर मित्तल, अशोक मलिक, मुरली खन्ना, ललित पोपली, प्रवीन चांदना, अवनीश अग्रवाल, राकेश गाबा, सुधीर कर्णवाल, कपिल डाबर, नारायण दत्त शर्मा, सलीम कुरैशी, बालेश गोयल, समय सिंह पंवार, बलदेव राज खुंगर, संजीव सचदेवा, अरूण गुप्ता, अर्जुन सिंघल, विक्रम कपूर, अभिषेक भाटिया, रिषभ जैन, मुकेश राणा, संजय महेश्वरी आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार