गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले किसान, ज्ञापन सौंपकर की समस्या का समाधान कराने की मांग

गन्ना मूल्य भुगतान कराये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मिले किसान, ज्ञापन सौंपकर की समस्या का समाधान कराने की मांग
  • सहारनपुर में जिला प्रशासन को ज्ञापन देने जाते किसान।

सहारनपुर। शाकुम्भरी शुगर मिल टोडरपर की और किसानों के सत्र 2023-25 के गन्ने के बकाया के भुगतान कराने के संबध में सहकारी गन्ना विकास समिति, बेहट के चेयरमैन मुल्कीराज सैनी के नेतृत्व मे एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपकर आगामी गन्ना सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व गन्ना किसानों के अवशेष का भुगतान दिलाये जाने की मांग की गई।

आज किसान प्रतिनिधियों जिला मुख्यालय पर पहुंचे और किसानों ने  जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में बताया कि शाकुम्भरी शुगर मिल टोबरपुर द्वारा सत्र 2024-25 का गन्ना किसानों का 22 जनवरी 2025 तक का भुगतान किया गया है, जबकि पेराई सत्र 2025-26 के लिए उक्त शुगर मिल चालू होने वाला है। इतना ही नहीं गत लगभग दो माह से फैक्ट्री द्वारा गन्ना किसानों का कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। अवगत हों कि टोडरपुर शुगर मिल की ओर आज की तिथि में लगभग 30 करोड़ 70 लाख रूपये किसानों के गन्ने का भुगतान शेष है। भुगतान को लेकर गन्ना किसान 28नवम्बर से मिल गेट पर अनिश्चितकालीन धरनारत है। ज्ञापन देने वालो में सहकारी गन्ना विकास समिति, बेहट के चेयरमैन मुल्कीराज सैनी, प्रदुमन त्यागी, डारेक्टर आशिफ, डारेक्टर देवेन्द्र राणा, डारेक्टर मुकेश सैनी, भोपाल सिंह, करण सिंह, गीताराम सैनी आदि मौजूद रहे।