गुर्जरों को विमुक्त जाति आरक्षण बहाल करने की मांग

गुर्जरों को विमुक्त जाति आरक्षण बहाल करने की मांग
  • सहारनपुर में अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मनोनयन पत्र सौंपते पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा की बैठक में प्रदेश सरकार से गुर्जर जाति को विमुक्त जाति का आरक्षण बहाल कराए जाने की मांग की गई। कलक्ट्रेट के समीप स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल गुर्जर ने कहा कि विमुक्त जाति का प्रमाण पत्र 1962 से जारी होते रहे हैं और 2003 में अंतिम बार प्रमाण पत्र जारी हुआ था। उसके बाद इस पर रोक लगा दी गई थी। उन्होंने कहा कि विमुक्त जाति का प्रमाण पत्र सहारनपुर समेत कई जिलों में जारी होता था। कई बार पूर्व में भी सरकार को ज्ञापन दिए गए और मांग की गई थी कि विमुक्त जाति के प्रमाण पत्र को बहाल किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि इस बार इसे बहाल नहीं किया गया तो गुर्जर समाज इसका डटकर विरोध करेगा।

बैठक में जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए नीरज कुमार गुर्जर खतौली को सहारनपुर जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री नीरज चौधरी, प्रदेश सचिव सन्नी देव चौधरी, नकुड़ तहसील अध्यक्ष सक्षम चौधरी, जिला महासचिव अंकुर चौधरी, ऋतिक चौधरी आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार