मेडिकल कालेज में पीजीआई स्तर की सुविधाएं बहाल किए जाने की मांग

- सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते जनता देश संगठन के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। जनता देश संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौलाना महमूदुल हसन मेडिकल कालेज में पीजीआई की सुविधा बहाल किए जाने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर समाधान कराने की मांग की।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत जनता देश संगठन के कार्यकर्ता महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी पवनसिंधे के नेतृत्व में हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा मौलाना महमूदुल हसन मेडिकल कालेज में पीजीआई स्तर की सुविधाएं बहाल करने की मांग को लेकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मौलाना महमूदुल हसन सहारनपुर जनपद का एकमात्र मेडिकल कालेज है जहां स्वास्थ्य सुविधाएं नाम की कोई चीज नही ंहै तथा सहारनपुर के मरीजों को गम्भीर हालत में चंडीगढ़, देहरादून या अन्य हायर सैंटर ले जाना पड़ जाता है। अधिकतर मरीजों की रास्ते में ही मौत हो जाती है।
उनका कहना था कि जब इतना बड़ा अस्पताल बनाया गया है तो यहां पीजीआई स्तर की सुविधाएं बहाल कर आसपास के लोगों को परेशानी से बचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मेडिकल कालेज में पीजीआई स्तर की सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई तो जनता देश संगठन आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार फौजी, डा. के. पी. सिंह, गौरव सुखीजा, लोकेश कटारिया, गुलाब सिंह, राजीव गांधी, अशोक यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।