जीएसटी की दर पुन: 12 प्रतिशत किए जाने की मांग

जीएसटी की दर पुन: 12 प्रतिशत किए जाने की मांग
  • सहारनपुर में कोरोगेटर्स बॉक्स एसोसिएशन की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN] । सहारनपुर कोरोगेटर्स बॉक्स मैनुफैक्चरर की बैठक में क्राफ्ट पेपर व डुपलेक्स पेपर की कीमतों में 25 प्रतिशत वृद्धि किए जाने की आलोचना की गई।

स्थानीय जीपीओ रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल विरमानी ने कहा कि आज यह कुटीर उद्योग क्राफ्ट पेपर व डुपलेक्स पेपर में विगत दस दिनों में 25 प्रतिशत वृद्धि से बंदी के कगार पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि विगत 9-10 महीनों से आज तक इस कुटीर उद्योग के मूल्यों में लगभग 80 प्रतिशत वृद्धि हो चुकी है जिसमें प्रमुख उत्तरदायी क्राफ्ट पेपर मिलों का मनमाना रवैया है। पेपर मिलों द्वारा अपना लाभ बढ़ाने के लिए वैस्ट पेपर पर अपना कनवर्जन चार्ज भी बढ़ा दिया गया है तथा जानबूझकर वेस्ट पेपर के मूल्यों को स्थिर रखने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। क्राफ्ट पेपर आदि की इतनी अत्यधिक मूल्य वृद्धि से यह कुटीर उद्योग बंदी के कगार पर है।

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार को इस कुटीर उद्योग से जुड़े लाखों लोगों को बेरोजगार होने से बचाने के लिए प्रभावी उपाय करने की आवश्यकता है अन्यथा इन उद्योगों के बंद होने से पूरे देश के उद्योगों को भी भारी झटका लग सकता है। उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल द्वारा एक आगामी अक्टूबर से पूर्व ही जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने से इस उद्योग के सामने पूंजी प्रवाह का संकट गहरा गया है। जीएसटी दर को पुन: 12 प्रतिशत किया जाना चाहिए। बैठक में महासचिव अनूप खन्ना, कोषाध्यक्ष सचिन जैन आदि मौजूद रहे।