राजकीय मेडिकल कालेज में सुविधाए बढ़ाने की मांग

- सहारनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते राज्यमंत्री जसवंत सैनी।
सहारनपुर। संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास मंत्री जसवन्त सैनी के नेतृत्व में भाजपा मेडिकल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. पंकज खन्ना ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की और सहारनपुर क्षेत्र की जन समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की।
मंत्री जसवन्त सैनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष राजकीय मेडिकल कालेज में सुविधा हेतू रेडियो थैरेपी यूनिट, कीमो थैरेपी यूनिट, ब्रेस्ट कैंसर यूनिट, कैथ लैब (हार्ट यूनिट), डायलेसिस यूनिट की मांग रखी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि एक जिला एक मेडिकल योजना के तहत एम.बी.बी.एस. सीट को बढ़ाया गया है जिसमें 553 पीजी पोस्ट ग्रेजुएट, एमबीबीएस की 1500, सुपर स्पेशलिटी की 120 सीटों को बढाकर 305 सीटे कर दी गयी हैं।
डॉ. पंकज खन्ना ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में संगठन के द्वारा सेवा ही संकल्प के तहत आई.एम.ए., आई.डीए, होम्योपैथिक, आयुर्वेदिक की जनपद में डाक्टरों की संख्या व उनके द्वारा दी गयी सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी व मुख्यमंत्री एवं राज्यमंत्री का आभार प्रकट किया। संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास मंत्री जसवन्त सैनी व डॉक्टरपंकज खन्ना ने काष्ठ (हस्तशिल्प) से बनी स्मृति चिन्ह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया।
