डाक्टर प्रियंका रेड्डी के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग
सहारनपुर। विभिन्न सामाजिक व छात्र संगठनों से जुड़े लोगों ने हैदराबाद में हुई डाक्टर प्रियंका रेड्डी की बलात्कार के बाद जिंदा जलाकर हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की।
विभिन्न सामाजिक व छात्र संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र होकर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि पूरे देश में असामाजिक तत्वों द्वारा कभी धर्म के नाम पर नफरत तथा कभी बहन-बेटी की इज्जत को तार-तार करने का काम किया जा रहा है जिससे देश में चारों तरफ संवैधानिक व्यवस्थाएं संकट में पड़ गई हैं। रोज कहीं-कहीं ने मॉब लीचिंग, बलात्कार तथा सडक़ के बीचोंबीच जिंदा जला देना जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं और देश की प्रशासनिक सेवाएं असफलता के कगार पर खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में एक डाक्टर के साथ गैंगरेप कर उसे जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई जो कि बहुत ही खतरनाक स्थिति है तथा देश में संवैधानिक व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।
उनका कहना था कि संविधान ने देश के 123 करोड़ लोगों को संरक्षण दिए जाने की गारंटी दी है। उन्होंने संविधान को बचाए रखने के लिए कोई भी कानून बनाने की पहल करने के साथ ही प्रियंका हत्याकांड के हत्यारों को फांसी के फंदे पर लटकाए जाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में जिला पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि माजिद अली, मो. दानिश, पूनम, छात्र संघ उपाध्यक्ष सरफराज, आस मोहम्मद, शगुफ्ता मलिक, जूनिता, कुसुम लता, अदनान चौधरी, जिशान गाड़ा, मंसूब अली, शाकिब मलिक, इरशाद, मुस्तकीम अंसारी, आजम चौधरी, जुहेब आलम आदि शामिल रहे।