राज्य मंत्री मनोहर लाल के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग

राज्य मंत्री मनोहर लाल के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर गरजे कोरी समाज के नागरिक।

सहारनपुर। प्रदेश की श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी पर किए गए हमले के विरोध में आज कोरी समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को दिया। आज भाजपा नेता मुकेश कोरी के नेतृत्व में कोरी समाज के लोग जिला मुख्यालय पर पहुंचे और प्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी पर किए गए हमले के विरोध में नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह को देते हुए बताया कि विगत 19 नवंबर को प्रदेश के राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी आगरा से अपने गृह जनपद ललितपुर जा रहे थे कि मध्य प्रदेश से ग्वालियर के समीप कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उनके काफिले पर हमला बोल दिया और उनके चालक पीएसओ एवं अर्दली के साथ मारपीट भी की जिसमें पीएसघ् गंभीर रूप से घायल भी हुए और जिसमें पुलिस केवल अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार ही कर सकी अन्य आरोपी अभी तक पुलिस पकड़ से दूर है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और उनके विरुद्ध कड़े कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुर्नवृत्ति ना हो। प्रदर्शन करने वालों  में पदम सिंह, जिला पंचायत सदस्य सूर्यकांत, सुरेंद्र कोरी, हरेंद्र सिंह, जोगेंद्र, सुरेश कुमार, सहेंद्र प्रधान, सोनू कोरी, नितिन कोरी, नीरज कोरी, सूरज, राजकुमार, अनुज, अंकुश कुमार, अनुज कोरी, रूप सिंह समेत आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


विडियों समाचार