पश्चिमी यूपी के 17 जिलों को दिल्ली में जोड़ ग्रेटर दिल्ली राज्य बनाने की मांग
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को दिल्ली में शामिल करते हुए ग्रेटर दिल्ली राज्य के निर्माण की मांग पथिक सेना, पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा और नव राज्य निर्माण महासंघ ने रखी है। इस मांग पर सोमवार को दिल्ली में धरने का आह्वान किया गया है।
पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर के मुताबिक उत्तर प्रदेश बहुत बड़ा राज्य है। ऐसे में शासन और प्रशासन को बेहतर प्रबंधन के लिए इसका पुनर्गठन करते हुए उसे छोटे राज्यों में विभाजित कर देना चाहिए। बड़े राज्यों की तुलना में छोटे राज्यों की विकास दर अधिक है।
इसलिए हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को दिल्ली में शामिल करते हुए ग्रेटर दिल्ली राज्य का निर्माण किया जाए।
नव राज्य निर्माण महासंघ के अध्यक्ष बाबा आरके देव तोमर व पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के महासचिव कर्नल सुधीर चौधरी ने बताया कि इसी मांग को लेकर मेरठ की क्रांतिधरा से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद दो दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर मांग के लिए धरना दिया जाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री को ग्रेटर दिल्ली राज्य निर्माण के लिए मांगपत्र भी दिया जाएगा।
पश्चिमी यूपी के इन जिलों को दिल्ली में शामिल कर नया राज्य बनाए
मुखिया गुर्जर के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा जिलों को दिल्ली में शामिल कर नया राज्य ग्रेटर दिल्ली बनाया जाए।