आयुष राज्यमंत्री से की प्लाज्मा थैरेपी की व्यवस्था कराने की मांग

आयुष राज्यमंत्री से की प्लाज्मा थैरेपी की व्यवस्था कराने की मांग
  • सहारनपुर में आयुष राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते एफबीडी ट्रस्ट के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभारी डा. धर्मसिंह सैनी को ज्ञापन सौंपकर जनपद सहारनपुर में कोरोना संक्रमित गम्भीर मरीजों के लिए जनपद के ब्लड बैंकों में प्लाज्मा थैरेपी की व्यवस्था कराए जाने की मांग की। फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के पदाधिकारी अध्यक्ष पंकज पांचाल के नेतृत्व में एकत्र होकर उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. धर्मसिंह सैनी के आवास पर पहुंचे जहां उन्होंने आयुष राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से संक्रमित गम्भीर रोगियों को त्वरित उपचार की आवश्यकता है। जनपद में भी रोजाना सैंकड़ों मरीज पॉजिटिव आ रहे हैं जिनमें अत्यधिक गम्भीर मरीजों को आक्सीजन, वैंटीलेटर व प्लाज्मा थैरेपी की आवश्यकता होती है जिससे इन मरीजों की रिकवरी शीघ्र होने की काफी संभावना है।

प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि प्लाज्मा थैरेपी सहारनपुर के आसपास देहरादून, ऋषिकेश, मेरठ, दिल्ली आदि में भर्ती मरीजों के लिए काफी कारगर साबित हुई है जिससे सहारनपुर के काफी मरीज स्वस्थ होकर वापस आ चुके हैं। उन्होंने बताा कि जनपद में प्लाज्मा बैंक की व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी नहीं मिल पा रही है। जो मरीज जनपद से बाहर भर्ती है उनके लिए प्लाज्मा डोनस को भी वहीं जाना पड़ता है। इससे प्लाज्मा डोनर्स के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है तथा उनका पूरा दिन आने-जाने तथा टेस्ट आदि में लग जाता है। उन्होंने कहा कि यदि सहारनपुर में प्लाज्मा थैरेपी की समुचित व्यवस्था हो जाए तो मरीजों व प्लाज्मा डोनर्स के लिए मददगार साबित होगी। प्रतिनिधिमंडल में तरूण भोला भी मौजूद रहे।