जिलाधिकारी से की शोभायात्रा पुन: निकाले जाने की मांग

- सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते भीम आर्मी के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। भीम आर्मी भारत एकता मिशन व रविदास समाज के कार्यकर्ताओं ने थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव चालाकपुर में संत रविदास शोभायात्रा निकालने की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शोभायात्रा में बाधक बन रहे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन व रविदास मिशन के कार्यकर्ता आशुतोष रमन के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि थाना चिलकाना क्षेत्रांतर्गत गांव चालाकपुर में विगत 17 फरवरी को संत रविदास जयंती के उपलक्ष में शोभायात्रा निकाली जा रही थी जिसकी ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से अनुमति भी ली गई थी। इसके बावजूद कुछ शरारती तत्वों द्वारा संत रविदास जयंती शोभायात्रा को रूकवा दिया गया था। उन्होंने जिलाधिकारी से गांव चालाकपुर में पुन: संत रविदास जयंती शोभायात्रा निकलवाने तथा शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की ताकि गांव का आपसी भाईचारा कायम रह सके।
उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में सभी जाति व धर्म के लोगों को अपने-अपने पर्व व त्यौहार मनाने की आजादी प्रदान की गई है। इसके बावजूद कुछ असामाजिक तत्व दलित समाज की शोभायात्रा को रोककर उनके मौलिक अधिकारों का हनन कर रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सोनू कुमार, रोहित नौटियाल, अनमोल आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।