जिलाधिकारी से की कालोनी में विद्युतीकरण कराने की मांग

जिलाधिकारी से की कालोनी में विद्युतीकरण कराने की मांग
  • सहारनपुर में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने जाते गीता विहार कालोनी के क्षेत्रवासी।

सहारनपुर [24CN]। महानगर के मल्हीपुर रोड स्थित गीता विहार कालोनी के नागरिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कालोनीवासियों को विद्युत कनैक्शन दिलाने की मांग की। मल्हीपुर रोड स्थित गीता विहार कालोनी के क्षेत्रवासी एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बताया कि उनकी कालोनी का विद्युतीकरण नहीं हो पाया है। पिछले दो साल से वह विद्युत अधिकारियों से सम्पर्क कर विद्युत कनैक्शन दिलाने की मांग कर रहे हैं पंरतु विद्युत अधिकारियों द्वारा 8 लाख रूपए का एस्टीमेट बताया गया है। उनका कहना था कि गीता विहार कालोनी में रहने वाले नागरिक गरीब वर्ग से ताल्लुक रखते हैं जो विद्युत विभाग द्वारा बताए गए एस्टीमेट को देने में सक्षम नहीं है।

उन्होंने बताया कि कालोनी स्थित एक स्कूल भी विद्युत नहीं है। उनका कहना था कि कालोनीवासी कोरोना महामारी के साथ-साथ गर्मी का दंश भी झेल रहे हैं। उनके घरों में विद्युत कनैक्शन न होने की वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई भी ठीक प्रकार से नहीं हो पा रही है। उन्होंने जिलाधिकारी से समस्या का समाधान कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में जगदीश शर्मा, राजवीर सिंह, विकास शर्मा, अजीत, सुरेंद्र, धर्मपाल, राजीव शर्मा, पूनम शर्मा, नीतू शर्मा, कुणाल शर्मा, रामकली शर्मा, मनोज शर्मा आदि शामिल रहे।


विडियों समाचार