आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर दिया धरना

- सहारनपुर में आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठी विधवा महिला।
सहारनपुर [24CN] । कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत हिम्मतनगर निवासी एक व्यक्ति की किराए का मकान खाली कराने के विवाद में दारोगा के उत्पीडऩ के कारण हुई हार्ट अटैक से मौत के मामले में आज मृतक की विधवा पत्नी ने न्याय की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना शुरू किया तथा आरोपी दारोगा की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग की। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत हिम्मत नगर में एक महिला के मकान में अनिल उपाध्याय किराए पर रह रहा था। आरोप है कि मकान मालकिन अनिल उपाध्याय से मकान खाली कराने का दबाव बना रही थी। इस दौरान मकान मालकिन के रिश्तेदार व बुलंदशहर में तैनात दारोगा नीरज कुमार द्वारा किराएदार अनिल उपाध्याय को इतना टार्चर किया गया कि उसकी हृदयाघात के चलते मौत हो गई। इस सम्बंध में अनिल उपाध्याय की पत्नी बबीता उपाध्याय ने कोतवाली सदर बाजार में आरोपी दारोगा को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
मामले के कई माह बीतने के बावजूद पुलिस द्वारा आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्रवाई न होने से आक्रोशित बबीता उपाध्याय ने विगत दिवस जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चन्नपा को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की मांग को लेकर आज से जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी थी। आज बबीता उपाध्याय अपने परिजनों के साथ अपने पति की हत्या के जिम्मेदार आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। समाचार लिखे जाने तक बबीता उपाध्याय परिजनों के साथ धरने पर डटी हुई थी।