600 रूपए प्रति कुंतल गन्ना मूल्य दिलाने की मांग

600 रूपए प्रति कुंतल गन्ना मूल्य दिलाने की मांग
  • सहारनपुर में मुगल माजरा में पंचायत में नारेबाजी करते किसान।

सहारनपुर। भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा ने कहा कि भाकियू इस बार गन्ना किसानों का शोषण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। इस बार गन्ना किसानों को किसी भी कीमत पर गन्ने का लाभकारी मूल्य 600 रूपए प्रति कुंतल चाहिए।

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा गांव मुगल माजरा में किसानों की विशाल पंचायत को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों की लागत बढ़ते हुए 525 रूपए प्रति कुंतल हो गई है। डा. एम. एस. स्वामीनाथन के अनुसार किसानों की सभी फसलों पर सारे खर्च जोड़ते हुए 50 प्रतिशत लाभ मिलन चाहिए। इस हिसाब से गन्ने का लाभकारी मूल्य 762 रूपए 50 पैसे प्रति कुंतल होना चाहिए। श्री वर्मा ने भाजपा की योगी सरकार, गन्ना विभाग व चीनी मिल मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा कि कर्जबंद मेहनतकश गन्ना किसानों को सरकार ने गन्ने का लाभकारी मूल्य 600 रूपए प्रति कुंतल नहीं दिलाया तो प्रदेश के गन्ना किसान आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देंगे और सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों पर विगत वर्ष का अभी तक 5 हजार करोड़ रूपए गन्ना मूल्य भुगतान बकाया है। इसी तरह विगत वर्षों में देरी से किए गए गन्ना मूल्य भुगतान पर लगा ब्याज उत्तर प्रदेश की 121 चीनी मिलों पर 16 हजार करोड़ रूपए बकाया है जिसे दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट ने भी आदेश किया हुआ है। पंचायत के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष भगतसिंह वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने मुगल माजरा, चंदौली, सरकड़ी, पुवांरका, लखनौती कला, लखनौती खुर्द व बिशनपुर तक पदयात्रा की। पंचायत की अध्यक्षता हाजी इनाम ने की।

पंचायत को भाकियू के राष्ट्रीय सलाहकार हाफिज मुर्तजा त्यागी, प्रदेश सचिव राजा सोनू, सुरेंद्र सिंह, जसवीर चौधरी, मुकर्रम प्रधान, छात्र नेता सरफराज, अब्दुल सलाम, मौ. तौकीर, डा. इकराम, बाबू मुख्तयार, अब्दुल मलिक ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान धर्मवीर, कबीर, अकरम, नासिर, लियाकत अली, ठा. धर्मपाल सिंह, चौ. हरवीर सिंह, कपिल चौधरी, सुधीर कुमार, आजाद वीर सहित भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।


विडियों समाचार