पीएम आवास योजना में धांधली की जांच एसआईटी से कराने की मांग

- सहारनपुर में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसजन।
सहारनपुर [24CN]। जिला व महानगर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री आवास योजना में बरती जा रही धांधली के विरोध में जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन कराए जाने की मांग की।
जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष चौ. मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपकर बताया कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री गरीब आवास योजना में डूडा कार्यालय के सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा धांधली की जा रही है तथा गरीब पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए रिश्वत वसूली जा रही है। उनका आरोप था कि जो गरीब आवेदक मांगी रिश्वत देता है, उसी का आवेदन प्राथमिकता के आधार पर पास कर दिया जाता है तथा जो व्यक्ति रिश्वत नहीं देता तो उसका आवेदन कार्यालय के कम्प्यूटर में फीड नहीं किया जाता। उनका आरोप था कि महानगर के अनेक मौहल्लों में पात्र गरीब लोग अपने आवेदन लेकर डूडा कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं परंतु उन्हें योजना का लाभ नहीं दिलाया जा रहा है। उन्होंने मंडलायुक्त से पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने वालों में महानगर अध्यक्ष इकराम खान, मधु सहगल, जमील अहमद, जब्बार अहमद, नौशाद, नदीम, नीरज कपिल, प्राणनाथ, शादाब अंसारी, सलीम, मुख्तयार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।