राजकीय मेडिकल कालेज का नाम संत सिरोमणि रविदास के नाम पर रखे जाने की मांग

राजकीय मेडिकल कालेज का नाम संत सिरोमणि रविदास के नाम पर रखे जाने की मांग
  • सहारनपुर में ज्ञापन देने जाते विहिप के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । विश्व हिंदू परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शेखुल हिंद मौलाना महमूदुलहसन राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बदलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर मेडिकल कालेज का नाम संत रविदास राजकीय मेडिकल कालेज किए जाने की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह व महानगर अध्यक्ष शिवकुमार गौड़ के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि उत्तर प्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 2005 में सहारनपुर जनपद में मान्यवर कांशीराम राजकीय मेडिकल कालेज की घोषणा की थी। मेडिकल कालेज का निर्माण होने के बाद 2012 में समाजवादी पार्टी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुस्लिम तुष्टिकरण के आधार पर राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बदलकर शेखुल हिंद मौलाना महमूदुलहसन राजकीय मेडिकल कालेज कर दिया था। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बदलने से हिंदू समाज स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है। इस तरह से इसका नाम बदलने के लिए ज्ञापन व प्रदर्शन भी किए गए परंतु इसका कोई परिणाम नहीं निकला जिससे हिंदू समाज में रोष व्याप्त है।

उन्होंने मांग की कि सहारनपुर में स्थिम राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बदलकर ऐसा नाम रखा जाए जिसे फिर कोई भी मुख्यमंत्री न बदल सके। उनका कहना था कि विश्व हिंदू परिषद संतों के मार्गदर्शन में समाज में काम करता है। इसलिए राजकीय मेडिकल कालेज का नाम बदलकर संत शिरोमणि रविदास राजकीय मेडिकल कालेज किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी, विभाग संयोजक कपिल मोहड़ा, जिला संयोजक हरीश कुमार, अनुज, विकास एडवोकेट, रविंद्र तोमर, पवन गोयल, सुदर्शन अग्रवाल, प्रमेंद्र बंसल आदि शामिल रहे।