मृतक सफाई कर्मचारी के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग
- सहारनपुर में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपते मृतक संविदा कर्मचारी के परिजन।
सहारनपुर [24CN] । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव आजाद उर्फ सोनी वाल्मीकि के नेतृत्व में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कोविड-19 से संविदा सफाई कर्मचारी की मौत के मामले में शासनादेश के अनुसार 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रतिनिधिमंडल ने नगरायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया कि विगत 12 अक्टूबर को संविदा सफाई कर्मचारी रवि पुत्र नरेश की कोविड-19 से मृत्यु हो गई थी परंतु अभी तक शासनादेश के अनुसार 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिलाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उनका कहना था कि सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह न करते हुए कोरोना महामारी में रात दिन जनसेवा कर रहे हैं और कोरोना संक्रमितों के घरों व शमशान घाटों को सेनेटाइज करने का काम कर रहे हैं। परंतु अभी तक मृतक रवि के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता न मिलना निंदनीय है।
उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही मृतक रवि के परिजनों को 50 लाख रूपए की आर्थिक सहायता नहीं मिली तो सफाई कर्मचारी आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने नगर निगम के 2400 सफाई कर्मचारियों को मेडिसन किट भी उपलब्ध कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में राजकमल, कर्मसिंह, राजपाल, मिंटू आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।