कोरोना बीमारी से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग

कोरोना बीमारी से मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की मांग
  • सहारनपुर में ज्ञापन सौंपते आरपीआई अठावले के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के प्रतिनिधिमंडल ने कोरोना महामारी के दौरान मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की। रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया आठवले के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने सौंपे ज्ञापन में बताया कि देश व प्रदेश में कोरोना महामारी के चलते अनेक लोगों की मौत हो गई है। उनमें से अनेक परिवार ऐसे हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। अनेक परिवारों के सामने अपने बच्चों का पालन-पोषण व खानपान की दिक्कतें भी आ गई हैं। उन्होंने मांग की कि जिन परिवारों के जिम्मेदार लोगों की कोविड-19 के चलते मौत हो गई है उन परिवारों के पिता अथवा माता को 10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता व पांच रूपए प्रति माह पेंशन की व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि पीडि़त परिवारों का पालन पोषण हो सके। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, चरणसिंह, राजकुमार गौतम आदि शामिल रहे।