भीम आर्मी पदाधिकारियों पर गैंगस्टर लगाने पर भड़के कार्यकर्ता, मुकदमे निरस्त कराने की मांग
भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने चार पदाधिकारियों को गैंगस्टर में निरुद्ध किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। जिसमें गैंगस्टर के झूठे मुकदमे को निरस्त कराने की मांग की गई।
भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष दीपक बौद्ध के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि संगठन बहुजन समाज पर हो रहे अत्याचारों और सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने का कार्य करता है।
आरोप लगाया कि कुछ राजनैतिक लोग भीम आर्मी पदाधिकारियों के खिलाफ रंजिश रखने लगे हैं। इसी राजनैतिक रंजिश के कारण राष्ट्रीय महासचिव कमल वालिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल, शिवम व राजन गौतम के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया, जबकि इन पर कोई आपराधिक मामला नहीं है। इसलिए मामले को संज्ञान में लेते हुए गैंगस्टर का झूठा मुकदमा निरस्त किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष शौर्य आंबेडकर, अंकित प्रक्षित गौतम, राहुल कुमार, श्रवण कुमार, आदित्य बर्मन, अतुल, शान बर्मन, सहेंद्र कर्णवाल आदि मौजूद रहे।