सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगडऩे की साजिश करने वाले के विरूद्व कार्रवाई की मांग

सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगडऩे की साजिश करने वाले के विरूद्व कार्रवाई की मांग
  • सहारनपुर में नगर कोतवाल को ज्ञापन देते भाजयुमो पदाधिकारी।

सहारनपुर। जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद के बाहर आईलव मौहम्मद की पोस्टर लहारने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग को लेकर भाजपा युवा मोर्चा का एक प्रतिनिधि मंडल नगर कोतवाली में नगर कोतवाल से मिला और उन्हें एक शिकायती पत्र दिया।

आज भाजयुमो का एक प्रतिनिधिमंडल आज नगर कोतवाली पहुंचा और नगर कोतवाल से शिष्टाचार भेंट करते हुए शिकायती पत्र सौंपकर कहा कि 26 सितबंर को समय करीब 1:15 पर एक व्यक्ति जिसका नाम बिलाल पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी किला नवाबगंज बाट माप वाली गली थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर द्वारा जामा मस्जिद पर सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाडऩे के उद्देश्य से आई लव मोहम्मद लिखा पंपलेट दिखाया गया जिसकी वह कड़ी निंदा करते हैं तथा इसके कुछ साथियों द्वारा उक्त पोस्ट को बढ़ा-चढ़ाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिससे निश्चित ही सहारनपुर की आम जनता में रोष व्याप्त है तथा आपसी भाईचारा भी बिगाडऩे की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि बिलाल पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी किला नवाबगंज बाट माप वाली गली थाना कोतवाली नगर व इसके साथियों पर उचित धारा में मुकदमा लिखा जाये ताकि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की पुनरावृत्ति न कर सके। इस मौके पर राहुल झाम्ब महानगर महामंत्री युवा मोर्चा, जुगनू राणा महानगर सदस्य सोशल मीडिया विभाग भाजपा, लक्ष्मण शास्त्री, राम राजपूत, ललित श्रीवास्तव, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।