shobhit University Gangoh
 

हिंजामं की बैठक में की आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग

हिंजामं की बैठक में की आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग
  • सहारनपुर में हिंदू जागरण मंच की बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

सहारनपुर। हिंदू जागरण मंच की जिला कार्यकारिणी की बैठक में हिंदू समाज की आराध्या काली माता का अश्लील चित्र प्रदर्शित करने वाली लीना मेकलाई के विरूद्ध शासन-प्रशासन से कठोर कार्यवाही की मांग की गई।

स्थानीय शास्त्री नगर स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांत सम्पर्क प्रमुख ठा. सूर्यकांत सिंह ने कहा कि विगत कुछ समय से कट्टरवादी व विधर्मी संस्थाएं देश में अराजकता फैलाकर हिंदू समाज को आतंकित करने का प्रयास कर रही हैं। जिस तरह नूपुर शर्मा के बयान को आधार बनाकर अमरावती व उदयपुर में गरीब हिंदू युवकों की हत्या की गई तथा सहारनपुर में भी रामपुर मनिहारान व कलसिया स्थानों पर हिंदू युवकों को धमकी भरे पत्र भेजे गए। यह घटनाएं एक बड़े षडयंत्र की ओर इशारा कर रही हैं। सभी हिंदू राष्ट्र रक्षकों को ऐसी हिंदू विरोधी आतंकवादी शक्तियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर रहना होगा।

जिलाध्यक्ष महंत मदनदास ने संगठन को और अधिक सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल देते हुए हिंदुत्व के विरूद्ध कार्य करने वाली शक्तियों के सकूल नाश के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। बैठक में राजकुमार शर्मा, बृजवीर सिंह, शिवम जोगी, डा. योगेश, आजाद सिंह, रूपेंद्र सिंह, राकेश कुमार, जल सिंह, हुकुम सिंह, कुंवरपाल, रणवीर आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia