मुख्यमंत्री योगी से देवबंन्द के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग

सहारनपुर: बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर देवबन्द के मोहल्ला बैरून कोटला में प्राचीन हिन्दू मंदिर का जीर्णोद्धार व पुलिस चौकी स्थापित किये जाने की मांग की है।
बजरंग दल नेता ने पत्र में अवगत कराया है कि हिन्दूओं के पलायन के कारण मंदिर लगभग 30 वर्षों से बंद है और खंडहर हो चुका है। मंदिर में कोई मूर्ति भी नहीं है और न ही मंदिर में नित्य पूजा पाठ हो रहा है। गत दिनों मंदिर को हिंदू समाज व संतो द्वारा जागृत किये जाने का प्रयास किया गया किंतु उक्त क्षेत्र में हिंदू आबादी न होने कारण भविष्य में फिर से मंदिर वीराना हो सकता है। इसलिए विकास त्यागी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ से मंदिर की सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए परिसर में पुलिस चौकी निर्माण कराने की मांग की गयी है।