New Delhi : हवा की गति कम होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर थोड़ा बढ़ गया है। गुरुवार को दिल्ली में एक दिन बाद ही हवा की गुणवत्ता मध्यम से खराब श्रेणी में पहुंच गई। फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही। दिल्ली से सटे एनसीआर के अन्य प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।

सफर इंडिया के अनुसार, दिल्ली में अगले दो दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में निचले स्तर पर बनी रहेगी। रविवार को करीब 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने से प्रदूषण से राहत मिल सकती है और हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रह सकती है।केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का एयर इंडेक्स 212, फरीदाबाद का 216 व गुरुग्राम का एयर इंडेक्स 231 दर्ज किया गया जो खराब श्रेणी में है। गाजियाबाद का एयर इंडेक्स 159, ग्रेटर नोएडा का 180 और नोएडा का 150 रहा।

इस वजह से इन तीनों शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 144 दर्ज किया गया था। एनसीआर के अन्य शहरों में भी एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में था। इसलिए हवा कुछ हद तक साफ थी। इसके एक दिन बाद ही हवा की गुणवत्ता खराब हो गई।