दम घोंटू हुई दिल्ली की हवा, 500 के पास पहुंचा AQI, चारों तरफ छाई धुंध

दम घोंटू हुई दिल्ली की हवा, 500 के पास पहुंचा AQI, चारों तरफ छाई धुंध

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है. जिससे लोगों का दम घुटने लगा है. दिल्ली में कई स्थानों पर एक्यूआई 500 के आसपास बना हुआ है. दिल्ली से सटे नोएडा में भी कुछ ऐसा ही हाल है.

New Delhi: राजधानी दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. लोगों का सांस लेना तक दूभर होता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण के चलते लोगों को आंखों और सीने में जलन महसूस होने लगी है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांग 500 के आसपास पहुंच गया है. इसके साथ ही नोएडा में भी हवा की क्वालिटी लगातार गिर रह रही है. समूचे दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाई हुई हैं और दिन में भी रात जैसा हालात बन गए हैं. पूरी दिल्ली में धुंध का चादर छाई हुई है और शहर में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली का समग्र AQI 346 हो गया है.

जबकि कई इलाकों में हालात इससे भी खराब है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 7 बजे दिल्ली में वायु की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गई. इस दौरान लोधी रोड इलाके में लोधी रोड इलाके में एक्यूआई 438 मापा गया, जबकि जहांगीरपुरी में 491 और आरके पुरम इलाके में एक्यूआई 486 अंक पर पहुंच गया. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट (T3) के आसपास वायु की गुणवत्ता 473 हो गई.

नोएडा में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में हवा की गुणवत्ता

राजधानी दिल्ली के बाद हवा की गुणवत्ता सबसे खराब नोएडा में बनी हुई है. यहां भी हवा ‘बहुत खराब’ में पहुंच गई है. नोएडा के सेक्टर 125 में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक्यूआई 400 पहुंच गआ. जबकि सेक्टर 62 में ये 483 अंक मापा गया. वहीं नोएडा के सेक्टर एक में हवा की गुणवत्ता 413 अंक हो गई. उधर सेक्टर 116 में एक्यूआई 415 ‘गंभीर’ श्रेणी में मापा गया.

बच्चों और बुजुर्ग को सबसे ज्यादा खतरा

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते सबसे ज्यादा खतरा बच्चों और बुजुर्गों को है. जिसे देखते हुए अब डॉक्टर भी उन्हें सावधानी बरतने को कह रहे हैं. पॉल्यूशन समय में डॉक्टर्स ने बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि दिल्ली की हवा पिछले कई दिनों से लगातार खराब हो रही है. गुरुवार को इसमें और ज्यादा इजाफा देखा गया. तब दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के स्तर को पार कर गया. जो गंभीर श्रेणी माना जाता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार शाम 4 बजे AQI 392 दर्ज किया गया था, यह संख्या एक घंटे बाद ही गंभीर श्रेणी में बदल गई. इसके बाद रात 10 बजे तक यह बढ़कर 422 हो गया.

प्रदूषण को लेकर आज बैठक

राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज यानी शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई है, इस बैठक में GRAP-3 को कड़ाई से लागू कराने को लेकर चर्चा की जाएगी. दिल्ली के जिन इलाकों में एक्यूआई 400 के स्तर को पार कर गया है, उनमें आनंद विहार (450), बवाना (452), बुराड़ी क्रॉसिंग (408), द्वारका सेक्टर 8 (445) जहांगीरपुरी (491), मुंडका (460), एनएसआईटी द्वारका (406), नजफगढ़ (414), नरेला (433) हो गया है.

वहीं नेहरू नगर (400), न्यू मोती बाग (423), ओखला फेज 2 (415), पटपड़गंज (412), पंजाबी बाग (445), आर के पुरम (417), रोहिणी ( 454), शादीपुर (407) और वज़ीरपुर (435) शामिल हैं. बता दें कि शून्य से 50 के बीच के एक्यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है जबकि 51 से 100 के बीच के एक्यूआई को ‘संतोषजनक’ की श्रेणी में रखा जाता है. वहीं 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ और 201 से 300 के बीच ‘खराब’ माना जाता है. जबकि 301 से 400 के बीच के एक्यूआई को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है.


विडियों समाचार