अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, आधी रात को चलाया गया सर्च ऑपरेशन

अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, आधी रात को चलाया गया सर्च ऑपरेशन

नई दिल्ली: पुलिस ने दिल्ली में गुरुवार की आधी रात को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ एक बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया है। यह सर्च ऑपरेशन मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बाद शुरू किया गया। बता दें कि सैफ पर हमला करने वाला शख्स बांग्लादेश का नागरिक था और उसने अवैध तरीके से भारत में घुसपैठ की थी। दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन का मकसद अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान करना था।

घर-घर जाकर पुलिस ने लोगों से की पूछताछ

रिपोर्ट् के मुताबिक, गुरुवार देर रात दिल्ली पुलिस की टीम ने पश्चिमी दिल्ली के झुग्गी-बस्ती क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों के जवान घर-घर जाकर लोगों से पूछताछ कर रहे थे और उनके दस्तावेजों की जांच कर रहे थे। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना के निर्देश पर चलाया गया। सैफ अली खान पर हमले के बाद, वी.के. सक्सेना ने राजधानी में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

 

 

पुलिस ने बताई रात में सर्च ऑपरेशन चलाने की वजह

पश्चिमी दिल्ली के DCP विचित्र वीर ने बताया कि दिन के समय अक्सर लोग काम पर चले जाते हैं, लेकिन रात में सभी घर पर होते हैं, जिससे सत्यापन में आसानी होती है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कई लोगों से सवाल-जवाब किए। इसी कड़ी में रुखसाना नाम की महिला से पुलिस ने पूछा, ‘क्या नाम है आपका?’ रुखसाना ने उत्तर दिया, ‘रुखसाना’। फिर पुलिस ने पूछा, ‘आदमी का नाम?’ उसने बताया, ‘अली शेख’। पुलिस ने फिर झुग्गी नंबर पूछा, जिसका जवाब था, ‘झुग्गी नंबर WSO 67254’।

दिल्ली पुलिस का ध्यान  झुग्गी-बस्ती वाले इलाकों पर

ऐसे ही एक अन्य व्यक्ति से जब पुलिस ने उसके काम और ठिकाने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह 830 नंबर पर किराए की दुकान में खुद का चिकन का काम करता है। इस ऑपरेशन का मकसद उन इलाकों में अवैध प्रवासियों की पहचान करना था, जहां उनकी संख्या अधिक होने की संभावना है। पुलिस का ध्यान मुख्य रूप से झुग्गी-बस्ती वाले इलाकों पर है। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों की पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या प्रवासियों की पहचान करने और उन्हें कानूनी प्रक्रिया के तहत बाहर निकालने में जुटी है।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *