दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, कई राज्यों में बारिश के आसार

दिल्ली-एनसीआर ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, कई राज्यों में बारिश के आसार

नई दिल्ली:  उत्तर भारत में सर्दी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से पूरे उत्तर भारत में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर ने कोहरे की चादर ओढ़ ली है. मंगलवार सुबह राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला. इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रैपिड इनसैट 3डीआर सैटेलाइट इमेज जारी की. जिसमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश में कोहरे की चादर बिछी दिखाई दे रही है.

इसी के साथ मौसम भी करवट बदल रहा है और कई राज्यों में नए साल पर बारिश होने की संभावना भी है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर महीने के आखिर में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस आएगा, जिसके असर से कई राज्यों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 दिसंबर से पूर्वोत्तर के राज्यों और दक्षिणी राज्य तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में आज यानी मंगलवार को एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है.

राजधानी में बढ़ी ठंड, छाया घना कोहरा

वहीं राजधानी दिल्ली में ठंड लगातार बढ़ रही है. मंगलवार की सुबह पूरे एनसीआर में घना कोहरा छाया रहा और इस दौरान बिजिविलिटी काफी कम हो गई. जिसके चलते मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के लिए मंगलवार को घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी करना पड़ा. साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को घर से निकलते वक्त सावधान रहने की सलाह दी है. आईएमडी के मुताबिक, राजधानी में अगले तीन दिन यानी 28 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है.

वहीं राजधानी में न्यूनतम तापमान गिरकर 7 डिग्री सेल्सियर पर आ गया. वहीं आईएमडी ने दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, पूर्वी यूपी, पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों पर घना कोहरा छाए रहने की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, बिहार, तटीय आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा के अलग-अलग स्थानों पर आज (मंगलवार) को दिनभर हल्का कोहरा छाया रहेगा.

इन राज्यों में छाई रहेगी कोहरे की चादर

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में 26 से 28 दिसंबर तक कोहरा छाया रहेगा. जबकि यूपी के कई इलाकों में 26 और 27 दिसंबर को कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. वहीं राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया रहेगा. ओडिशा में 26-27, उत्तराखंड में 26 से 28 और जम्मू-कश्मीर में 27 से 28 दिसंबर के बीच कोहरा छाया रहेगा. वहीं असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 26 से 30 दिसंबर के बीच कोहरा छाया रहेगा.


विडियों समाचार