घने कोहरे की चादर से ढका दिल्ली-एनसीआर, भीषण ठंड में अलाव बना सहारा; AQI गंभीर होने पर GRAP-3 लागू

घने कोहरे की चादर से ढका दिल्ली-एनसीआर, भीषण ठंड में अलाव बना सहारा; AQI गंभीर होने पर GRAP-3 लागू

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों में शनिवार सुबह कड़ाके की ठंड के बीच घना कोहरा नजर आया। कोहरा इतना ज्यादा रहा कि कई इलाकों में विजिबिलिटी बहुत कम रही। उधर, तापमान भी लगातार गिर रहा है, जिस वजह से पूरा एनसीआर सर्दी से जकड़ा हुआ है।

वहीं, दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बहुत कम रही, जिस वजह से यातायात पूरी प्रभावित हुआ है। जहां दिल्ली आने वाली ट्रेनें देरी से चल रही हैं तो उड़ानों पर भी असर पड़ा है। उधर, हाईवे पर वाहन रेंगते नजर आए। वाहन चालकों को लाइट और इंडिकेटर लाइट जलाकर ही चलना पड़ा।

कम हुई विजिबिलिटी

पालम में शनिवार सुबह 06:30 बजे से मध्यम कोहरे के बीच दृश्यता करीब 350 मीटर दर्ज की गई, जहां पूर्वी दिशा से 3–4 किमी प्रति घंटा की हल्की हवाएं चल रही हैं। वहीं सफदरजंग में 07:30 बजे दृश्यता घटकर मात्र 250 मीटर रह गई। यहां हवाएं बिल्कुल शांत रहीं, जिससे कोहरा और अधिक घना महसूस हुआ। कोहरे के कारण राजधानी में सुबह यातायात और उड़ान संचालन पर असर पड़ने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ और भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। अगले दो-तीन दिनों तक दिल्ली और एनसीआर के शहरों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी।

दिल्ली में सर्दी का सितम जारी

दिल्ली में सर्दी ने जोर पकड़ा है, न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे गिरकर कई इलाकों में 4 डिग्री के आसपास पहुंच गया। सफदरजंग और अयानगर में सबसे कम 4.3°C दर्ज हुआ, जबकि पलाम और लोधी रोड पर 4.7°C रहा।
IMD के अनुसार, अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान 2-4°C बढ़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आंशिक बादल, सुबह मध्यम से घना कोहरा रहेगा। दिन का अधिकतम 21-23°C और रात का 6-8°C रहने की उम्मीद है। 17 जनवरी तक न्यूनतम तापमान सामान्य के करीब पहुंचेगा, जबकि दिन का तापमान औसत से 1.6-3°C ऊपर रह सकता है।

प्रदूषण भी बेकाबू

दिल्ली-एनसीआर को ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण की भी मार झेलनी पड़ रही है। शनिवार सुबह भी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों की शुरूआत बेहद खराब हवा के साथ हुई, जहां कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रिकॉर्ड किया गया। वहीं चांदनी चौक में स्थिति सबसे खराब रही जहां का एक्यूआई 500 के आंकड़े तक पहुंच गया।

20260116330L

शुक्रवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कुछ प्रमुख इलाकों का हाल

इलाका / क्षेत्र AQI वैल्यू श्रेणी
चांदनी चौक 500 Severe
पंजाबी बाग 472 Severe
आनंद विहार 446 Severe
वजीरपुर 444 Severe
द्वारका सेक्टर-8 426 Severe
पटपड़गंज 392 Very Poor
JLN स्टेडियम 390 Very Poor
विकास सदन, गुरुग्राम 355 Very Poor
वसुंधरा 272 Poor
सेक्टर-62, नोएडा 234 Poor

ग्रैप-3 फिर से लागू

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ने फिर से खतरनाक स्तर छू लिया है। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की GRAP उप-समिति ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। समिति ने पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में तत्काल प्रभाव से GRAP के Stage-III (‘Severe’ Air Quality, AQI 401-450) के सभी उपाय लागू करने का निर्णय लिया है।

यह proactive कदम है, ताकि स्थिति और बिगड़े नहीं। Stage-III के अलावा पहले से लागू Stage-I और Stage-II के सभी प्रतिबंध भी जारी रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की भविष्यवाणी के अनुसार, धीमी हवाओं, स्थिर वायुमंडल, प्रतिकूल मौसमी परिस्थितियों और प्रदूषकों के फैलाव न होने से आने वाले दिनों में दिल्ली का औसत AQI 400 के पार जाकर ‘Severe’ श्रेणी में प्रवेश कर सकता है।