नई दिल्ली । दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर आए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में कहा कि पंजाब को दोबारा से पंजाब बनाएंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि खेतीबाड़ी में भी सुधार करेंगे। किसान एक दूसरे के यहां आ जा सकेंगे। इसका भी इंतजाम किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि पंजाब में भी दिल्ली माडल लागू होगा। उनका इशारा दिल्ली का स्कूली शिक्षा माडल और मोहल्ला क्लीनिक को पंजाब में लागू करना है। भगवंत मान ने कहा कि 117 स्कूल और 117 मोहल्ला क्लीनिक का काम बुधवार से ही पंजाब में शुरू हो जाएगा। हर विधानसभा में भी एक एक स्कूलों पर काम होगा।

इस मौक पर भगवंत मान ने यह भी कहा कि नालेज शेयरिंग यानी ज्ञान का आदान प्रदान। हमेशा स्टूडेंट रहना चाहिए। कई बार छोटे बच्चे भी बहुत कुछ सीखने को मिल जाता है। सोमवार को हमने दिल्ली के स्कूल देखे। यहां की व्यवस्था देखी। पंजाब में 19 हजार स्कूल और 23 लाख बच्चे हैं। हम यहां की बेहतर व्यवस्था को वहां पर लागू करेंगे। पहले पंजाब में स्पोर्टस की अच्छी स्थिति थी, लेकिन फिर कुछ सरकारों ने इसको नजर लगा दी।  इस नालेज शेयरिंग एग्रीमेंट से हम पंजाब के हर क्षेत्र को बबेहतर बनाएंगे। खेतीबाड़ी में भी सुधार करेंगे। किसान एक दूसरे के यहां आ जा सकेंगे।

भगवंत मान ने यहां तक कहा कि विदेशों में जाना पड़ेगा तो वहां भी जाएंगे। पंजाब को दोबारा से पंजाब बनाएंगे। उसे कनाडा-फिनलैंड नहीं बनाना, खुशहाल पंजाब बनाना है। कल मैं पावर मिनिस्टर से भी मिला था। हेल्थ, एजूकेशन, बिजली में अच्छा काम करेंगे। जब केजरीवाल जी दिल्ली के मुख्यमंत्री बने तो दिल्ली में बिजली सबसे महंगी थी, अब सबसे सस्ती है। पंजाब में भी ऐसा ही करेंगे, हम तो बिजली बनाते भी हैं, दिल्ली नहीं बनाती।

पंजाब को ड्रग्स के जाल से भी जल्द मुक्त करेंगे, रोड मैप तैयार कर रहे हैं। बजट की समस्या जल्द दूर करेंगे। बहुत से एनआरआइ फोन कर रहे हैं जो किसी पिंड या स्कूल को गोद लेना चाहते हैं, निवेश करना चाहते हैं, उन्हें हमारी सरकार पर विश्वास है।