Delhi Metro News: अब सितंबर तक मंगू सिंह के हाथ में रहेगी दिल्ली मेट्रो की कमान, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

Delhi Metro News: अब सितंबर तक मंगू सिंह के हाथ में रहेगी दिल्ली मेट्रो की कमान, केंद्र को भेजा प्रस्ताव

नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल निगम (Delhi Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह को 6 माह सेवा विस्तार देने के लिए दिल्ली सरकार ने स्वीकृति दे दी है। इसके बाद दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के आयुक्त ने उन्हें 30 सितंबर तक सेवा विस्तार देने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय से सिफारिश की है। उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार से स्वीकृति मिल जाएगी, इसलिए सितंबर तक दिल्ली मेट्रो की कमान उनके हाथ में रहेगी। डीएमआरसी पूर्व प्रबंध निदेशक ई श्रीधरन के बाद दिसंबर 2011 में मंगू सिंह प्रबंध निदेशक बने। उनके नेतृत्व में दिल्ली मेट्रो के फेज तीन के नेटवर्क का विकास हुआ। 2017 में उनका कार्यकाल समाप्त हो गया था। तब उन्हें तीन साल के लिए सेवा विस्तार दिया गया था। यह कार्यकाल भी दिसंबर 2020 में समाप्त हो गया था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने उन्हें तीन माह के लिए सेवा विस्तार दिया। यह अवधि भी 15 मार्च को समाप्त हो गई है।

वहीं, किसी नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू नहीं होने की वजह से दिल्ली सरकार ने उन्हें सितंबर तक प्रबंध निदेशक बनाए रखने का फैसला किया है और स्वीकृति के लिए फाइल केंद्र सरकार को भेजी है। मेट्रो में प्रबंध निदेशक दिल्ली सरकार के प्रतिनिधि होते हैं। इसलिए कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार से दिल्ली सरकार की सिफारिश को स्वीकृति मिलने में देर नहीं होगी।

फिर भी बड़ा सवाल, क्या मिलेगी मंजूरी

दिल्ली मेट्रो रेल निगम  के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह क्या इस साल 30 सितंबर तक इस पद पर बने रहेंगे? यह सवाल राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल, मंगू सिंह का कार्यकाल दिसंबर, 2020 में ही पूरा हो गया था।  इस बीच कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बने हालात के मद्देनजर 15 मार्च, 2021 तक सेवा विस्तार दिया गया था, यह भी खत्म हो चुका है। ऐसे में दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार की ओर से ट्रांसपोर्ट विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने इस डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह का सेवा विस्तार बढ़ाने के संबंध में केंद्रीय आवाास एवं शहरी कार्य मंत्रालय को पत्र भी भेजा गया है।

इस पत्र में दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि क्योंकि डीएमआरसी के एमडी के स्थान पर अन्य अधिकारी को नियुक्त करने की प्रक्रिया अभी शुरू तक नहीं है और ऐसे में इसमें काफी समय भी लग सकता है। ऐसे में दिल्ली सरकार ने अनुरोध किया है कि मंगू सिंह को आगामी 30 सितंबर तक इस पर बनाए रखा जाए। वहीं, खबर यह भी आ रही है कि दिल्ली सरकार की इस सिफारिश पर अगले एक दो दिन में केंद्र सरकार की सहमति भी मिलने की आशा है।

यहां पर बता दें कि डीएमआरसी का एमडी रहने के दौरान मंगू सिंह के नाम कई उपलब्धियां हैं। 2011 में ई.श्रीधरन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगू सिंह को ये जिम्मेदारी दी गई थी। एक दशक के दौरान दिल्ली मेट्रो ने इतिहास रचते हुए कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। आने वाले एक-दो साल के भीतर दिल्ली मेट्रो दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी सेवा बन जाएगी। ऐसे दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज का काम पूरा होते ही हो जाएगा।

यह भी जानें

  • डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह का कार्यकाल पिछले वर्ष दिसंबर में पूरा हो गया था, लेकिन 15 मार्च तक सेवा विस्तार दिया गया था।
  • अब दिल्ली सरकार ने मंगू सिंह को ही आगामी 30 सितंबर तक इस पद पर बनाए रखने का फैसला किया है।
  • दिल्ली सरकार की ओर से ट्रांसपोर्ट विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने इस बारे में मंत्रालय को पत्र भेजा है।
  • 2011 में ई.श्रीधरन का कार्यकाल समाप्त होने के बाद मंगू सिंह को ये जिम्मेदारी दी गई थी।

गौरतलब है कि दिल्ली मेट्रो का प्रबंध निदेशक दिल्ली सरकार का नॉमिनी होता है। इस पर सिर्फ केंद्र सरकार की सहमति लेनी होती है। ऐसे में दिल्ली में अधिकारों को लेकर छिड़ी जंग के बीच क्या केंद्र सरकार मंगू सिंह का सेवा विस्तार बढ़ाने पर राजी हो जाएगी? इस पर राजनीति के जानकारों की भी नजरें हैं।

 


विडियों समाचार