
दिल्लीः बीजेपी पर बरसे केजरीवाल, MCD में बताया CWG से बड़ा घोटाला

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम में कथित आर्थिक हेराफेरी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के विशेष सत्र में बीजेपी को आड़े हाथों लिया. अरविंद केजरीवाल ने एमसीडी में हेराफेरी को CWG घोटाले से भी बड़ा घोटाला करार दिया.
विशेष विधानसभा सत्र के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये बड़ी दुख की बात है आज दिल्ली के इतिहास के सबसे बड़े घोटाले पर चर्चा करने के लिए हम इकठ्ठा हुए हैं. दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला कांग्रेस का CWG घोटाला माना जाता है. ये उससे भी बड़ा घोटाला है. अच्छा हुआ कि इन्हें दिल्ली सरकार नहीं दी, वरना पता नहीं कितने घोटाले करते.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये तो एक घोटाला है. 15 साल में न जाने कितने ऐसे घोटाले हुए होंगे. सड़क पर चलते किसी आदमी से पूछ लो तो वो बता देगा MCD में कितना भ्रष्टाचार है. 5-10 हजार करोड़ का सालाना का लेंटर का घोटाला है. इन्होंने खुद माना कि क्रप्शन है. तभी पुराने सारे पार्षद बदल डाले. अगर भ्रष्टाचार था तो किसी को तो जेल भेजते. अब इनकी पद्धति बन गई है कि 5 साल के लिये पैसा कमाओ.
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये 2500 करोड़ सफाई कर्मचारियों का पैसा था. उनको उनके सारे एरियर मिल सकते थे. जिन डॉक्टर ने कोविड के समय लड़ाई लड़ी उनको समय पर सैलरी मिल सकती थी. दिल्ली सरकार एक एक पैसा बचा रही है. फ्लाइओवर में पैसा बचाया. इन्होंने 187 करोड़ का फ्लाइओवर 730 करोड़ में पूरा किया. हमारा सवा 300 करोड़ का फ्लाईओवर 200 करोड़ में बन गया. ये जनता के पैसे की चोरी हुई है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर ये ढाई हजार करोड़ का घोटाला नहीं होता तो साढ़े सात हजार बेड का अस्पताल बन जाता. CBI जांच की मांग के लिए जब राघव चड्ढा अमित शाह के घर जाना चाहते थे तो उनको उनके घर से हिरासत में ले लिया गया. अगर अमित शाह राघव चड्ढा के साथ चाय पी लेते तो क्या बिगड़ जाता? आतिशी को अपराधियों की तरह घसीट कर उनको बस में ले गए. वो वीडियो देखकर रोना आ गया. उपराज्यपाल साहब एक कप चाय आतिशी के साथ पी लेते?
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई तो आपके पास है, जांच करा लीजिये. हमारी तो खूब CBI जांच हुई. सब साफ है. कुछ नहीं मिला. हमारी दाल तो पूरी साफ है. दिल्ली के लोग एमसीडी इस काले युग का अंत करेंगे. दिल्ली के लोगों के पास 2 मॉडल हैं. फरवरी में दिल्ली के लोगों ने आम आदमी पार्टी को 62 सीटें दीं थीं. ये लोग (बीजेपी) कह रहे है कि 13 हजार करोड़ दो. सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट ने कह दिया कि दिल्ली सरकार ने सारा पैसा दे दिया है.
