दिल्ली में घुटने लगा है दम, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली में घुटने लगा है दम, जहरीली हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, जानें कहां कितना है एक्यूआई

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बद्तर बना हुआ है। दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना मुश्किल हो गया है और लोगों को सांस लेने संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली में ग्रेप 3 (GRAP 3) को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली में निर्माण कार्य और तोड़फोड़ के कार्यों को रोक दिया गया है। साथ ही सीमाओं पर चेकिंग हो रही है। बीएस3 और बीएस4 की गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री करने पर रोक है। ऐसे में उन गाड़ियों को दिल्ली में एंट्री नहीं दी जा रही है। इसके अलावा डीजल से चलने वाली गाड़ियों के दिल्ली में आने पर प्रतिबंध है।

सरकारी दफ्तरों की टाइमिंग में हुआ बदलाव

वहीं दिल्ली में ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए और प्रदूषण के नियंत्रण के लिए सरकारी दफ्तरों के टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। लेकिन इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज भी दिल्ली का एक्यूआई ओवरआल 404 है। उम्मीद की जा रही थी कि 2 दिन बाद एक्यूआई 400 के नीचे आ सकता है। वहीं मौसम में बदलाव भी हो सकता है। हालांकि दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी दिल्ली में एक्यूआई कहीं 400 तो कहीं 450 तक थी।

कहां कितना है एक्यूआई?

आनंद विहार में 436, अशोक विहार में 438, अलीपुर में 433, बवाना में 438, चांदनी चौक में 347, बुराड़ी में 368, मथुरा रोड में 336, द्वारिका में 444, IGI एयरपोर्ट पर 395, जहांगीरपुरी में 445, ITO में 358, लोधी रोड में 414, मुंडका में 423, मंदिर मार्ग में 411, ओखला में 422, पटपड़गंज में 427, पंजाबी बाग में 425, रोहिणी में 426, विवेक विहार में 436, वज़ीरपुर में 441, नजफगढ़ में 357 एक्यूआई दर्ज किया गया है। बता दें कि नोएडा में एक्यूआई 338 और गुरुग्राम में एक्यूआई 314 दर्ज किया गया है। बता दें कि अभी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है।


विडियों समाचार