दिल्ली: ‘आपको यमुना मैया का श्राप लगा है’, इस्तीफा देने गईं आतिशी को एलजी ने क्यों कहा ऐसा?

दिल्ली: ‘आपको यमुना मैया का श्राप लगा है’, इस्तीफा देने गईं आतिशी को एलजी ने क्यों कहा ऐसा?

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली हार के बाद मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार को एलजी वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। जब वे अपना इस्तीफा देने एलजी के पास गईं तो उनसे एलजी ने कहा कि सरकार को यमुना की सफाई के लिए सक्रिय कदम उठाने चाहिए थे। आतिशी से मुलाकात के दौरान एलजी सक्सेना ने वायु प्रदूषण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का रुख बदलने का भी जिक्र किया और कहा कि एलजी सचिवालय ने वायु प्रदूषण को कम करने के लिए रचनात्मक कदम उठाने के लिए कई पत्र लिखे थे।

एलजी ने कसा तंज, बोले-आपको श्राप लगा है

इसी बीच आतिशी के साथ बातचीत में एलजी ने कहा कि आपको यमुना मैया का श्राप लगा है। सूत्रों के मुताबिक एलजी सक्सेना ने आतिशी से यह भी कहा कि मैंने आपके बॉस अरविंद केजरीवाल को ‘यमुना के श्राप’ के बारे में चेतावनी दी थी क्योंकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से नदी को साफ करने की एक परियोजना को रुकवा दिया था। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, आतिशी ने एलजी की इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, वहीं न्यूज एजेंसी टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब इसको लेकर एलजी सचिवालय से संपर्क किया तो वहां से कोई जवाब नहीं मिला। राजभवन ने किसी बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं, इसमें सबसे प्रमुख यमुना नदी में प्रदूषण और वायु प्रदूषण को लेकर है। इसी को लेकर एलजी ने आतिशी पर तंज कसा और शाप लगने वाली बात कही। बता दें हर साल छठ पूजा के समय यमुना में झाग और उसके जहरीले पानी की चर्चा जोर शोर से होती है लेकिन फिर बात आई गई रह जाती है। यमुना में अमोनिया की मात्रा को लेकर भी सियासत हुई थी।


विडियों समाचार