दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोना से मौत

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता की कोरोना से मौत
  •  देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है तो वहीं कई राज्यों में आक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है तो वहीं कई राज्यों में आक्सीजन की कमी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इस बार कोरोना से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. इस बीच दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन (Satyendar Jain) के पिता की कोरोना से मौत हो गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और सतेंद्र जैन के पिता के निधन पर दुख जताया है.

देशभर में 33.49 लाख एक्टिव कोरोना रोगी, 24 घंटे में कोरोना से 3689 मौत

देशभर में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 33.49 लाख के पार जा चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3.92 लाख से ज्यादा से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना से 3689 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को 24 घंटे में चार लाख से अधिक कोरोना रोगी पाए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 18 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 3,92,488 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे में ही देशभर में 3689 लोगों की मौत हुई. इसी दौरान दोनों 3,07,865 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 1,95,57,457 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 1,59,92,271 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं. नए आंकड़े सामने आने के बाद अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 33 लाख 49 हजार 644 हो चुकी है. यानी देशभर में 33 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,15,542 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

लगातार नौ दिन तक प्रतिदिन देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए. शनिवार को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. रविवार को 3.92 लाख मामले सामने आए हैं जो कि 4 लाख से कुछ कम हैं. हालांकि शनिवार के मुकाबले रविवार को आई रिपोर्ट में अधिक लोगों की मृत्यु हुई है. शनिवार को 3523 लोगों की 1 दिन में कोरोना से मौत हुई थी. वहीं रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3689 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है.


विडियों समाचार