बाढ़ से जूझ रहे पंजाब को 5 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार, CM रेखा गुप्ता बोलीं- ‘इस मुसीबत से जल्द ही…’

बाढ़ से जूझ रहे पंजाब को 5 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार, CM रेखा गुप्ता बोलीं- ‘इस मुसीबत से जल्द ही…’

पंजाब में आई बाढ़ से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इस बीच राज्य में आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने भी हाथ बढ़ाया है. दिल्ली सरकार ने पंजाब मुख्यमंत्री राहत कोष में 5 करोड़ रुपये की सहयोग राशि देने का फैसला लिया है. इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना जताते हुए जल्द से जल्द इस विपत्ति से उबरने की कामना की है.

सीएम रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”हमारे पड़ोसी राज्य पंजाब में इस समय बाढ़ के हालात हैं. और जिस तरह की परिस्थितियों में वहां के निवासी चल रहे हैं. मैं अपनी ओर से बहुत ही संवेदनाएं प्रकट करती हूं. ईश्वर इस दिक्कत और मुसीबत से जल्द ही उन सबको राहत दे. दिल्ली सरकार की ओर से हम पंजाब सीएम रिलीफ फंड में पांच करोड़ रुपये की सहायता देने की घोषणा करते हैं.”

 

‘हम चाहते हैं कि पंजाब जल्द विकट स्थितियों से बाहर आए’

उन्होंने आगे कहा, ”हम चाहते हैं कि पंजाब जल्दी इन विकट स्थितियों से निकलकर बाहर आए. वहां का हर नागरिक राहत महसूस करे, वहां के लोगों को फिर से अपनी दिनचर्या, अपना घर मिल पाए. पानी की वजह से जो परिस्थितियां वहां चल रही हैं, वो सब ठीक हो पाए. वसुधैव कुटुंबकम, हम पूरी धरती परिवार की तरह है.”

पंजाब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है दिल्ली- रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ये भी कहा, ”पंजाब और दिल्ली पड़ोसी राज्य हैं और पड़ोस के अपने इस दुख दर्द में दिल्ली उनके साथ कंधे में कंधा मिलाकर खड़ी है. मैंने खुद मुख्यमंत्री जी से बात भी की थी. किसी भी प्रकार की और भी कोई सहायता उनको हमसे चाहिए तो हम उसके लिए तैयार हैं.”

पंजाब में भीषण बाढ़ से फसलें बर्बाद

गौरतलब है कि पंजाब में भीषण बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या गुरुवार (04 सितंबर) को 43 हो गयी, जबकि 1.71 लाख हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गई हैं. पंजाब के होशियारपुर में मौजूदा बाढ़ की वजह से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की 101 किलोमीटर से अधिक की संपर्क सड़कें, पीडब्ल्यूडी के 54 किमी योजना मार्ग और 117 किलोमीटर मंडी बोर्ड सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं. बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर राहत शिविरों में भेजा जा रहा है.