Skip to content
24CityNews
  • होम
  • राज्य
    • उत्तर प्रदेश
    • दिल्ली
    • बिहार
    • हरियाणा
    • Uttrakhand News
  • शहर
    • सहारनपुर | Saharanpur News
    • लखनऊ
    • गाज़ियाबाद
    • मुज़फ्फर नगर
    • मेरठ
  • खेल
    • क्रिकेट
  • मनोरंजन
    • बॉलीवुड
  • ज्योतिष
  • व्यापार
  • धर्म
    • व्रत एवं त्यौहार
  • जीवन शैली
  • कनवर्टर
  • Latest Jobs
  • Ad

आक्सीजन सप्लाई पर रिपोर्ट से घिरी दिल्ली सरकार, इन 12 राज्यों ने झेला था सांसों का संकट

  • June 26, 2021
आक्सीजन सप्लाई पर रिपोर्ट से घिरी दिल्ली सरकार, इन 12 राज्यों ने झेला था सांसों का संकट
  • सुप्रीम कोर्ट की ओर से उपगठित समिति ने कहा केजरीवाल सरकार ने जरूरत से चार गुना ज्यादा मांगी आक्सीजन। दिल्ली के पास मांग के मुताबिक भंडारण की नहीं थी पर्याप्त जगह टैंकर खाली होने में देरी से दूसरे राज्यों को आपूर्ति बाधित हुई।

 नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान पूरे देश में जब आक्सीजन को लेकर अफरा-तफरी मची हुई थी और राजनीति चरम पर थी, तब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दबाव बनाकर जरूरत से चार गुना ज्यादा आक्सीजन ले रही थी। दिल्ली सरकार की इस करतूत के चलते राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और पंजाब समेत 12 राज्यों ने आक्सीजन का संकट झेला। आक्सीजन की किल्लत के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त राष्ट्रीय कार्यबल यानी एनटीएफ की एक उपसमिति ने अपनी रिपोर्ट में कुछ ऐसी बातें कही हैं, जिसने दिल्ली सरकार को कठघरे में ला दिया है।

उपसमिति ने 23 पेज की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दूसरी लहर के दौरान दिल्ली सरकार ने जरूरत से ज्यादा आक्सीजन की मांग दिखाई और उसके आवंटन के लिए दबाव बनाया। सच्चाई यह है कि केजरीवाल सरकार जितनी आक्सीजन मांग कर रही थी, उसके भंडारण के लिए उसके पास पर्याप्त व्यवस्था तक नहीं थी। खपत कम होने से आक्सीजन टैंकरों को खाली करने में ज्यादा समय लग रहा था। इसके चलते दूसरे राज्यों को आक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए टैंकर मिलने में देरी हो रही थी।

रिपोर्ट में कहा है कि जांच के दौरान उपसमिति ने पाया कि 25 अप्रैल से 10 मई के बीच दिल्ली सरकार ने जितनी मात्रा में आक्सीजन की खपत का दावा किया, वह अस्पताल के बिस्तरों के आधार पर बनाए गए फार्मूले के मुकाबले चार गुना अधिक है। रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली सरकार की तरफ से एक दिन 1,140 मीट्रिक टन आक्सीजन की खपत की जरूरत बताई गई, जबकि फार्मूले के अनुसार उस दिन दिल्ली में 289 मीट्रिक टन आक्सीजन की ही खपत होनी चाहिए थी।

उपसमिति ने कहा है कि अगर खपत को बढ़ाते हुए प्रतिदिन 400 मीट्रिक टन भी कर दिया जाए, तब भी दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट से 700 मीट्रिक टन आक्सीजन की आपूर्ति जारी रखने का आदेश ले आई। केंद्र सरकार के फार्मूले के मुताबिक गैर-आइसीयू बेड पर भर्ती 50 फीसद मरीजों को ही आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत पड़ती है, लेकिन दिल्ली सरकार ने दावा किया था कि गैर-आइसीयू बेड पर रखे गए सभी मरीजों को आक्सीजन सपोर्ट देनी पड़ रही है।

विशेषज्ञों की राय पर केंद्र का फार्मूला

आक्सीजन आपूर्ति का केंद्र का फार्मूला विशेषज्ञों की राय के आधार पर तैयार किया गया था। उसके आधार पर ही दूसरे राज्यों को आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही थी। वहीं, दिल्ली सरकार का कहना था कि उसने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के दिशानिर्देशों के आधार पर फार्मूला तैयार किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उपसमिति की तरफ से दिल्ली सरकार से जब आइसीएमआर के दिशानिर्देशों की मांग की गई तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सकी।

निगेटिव खपत की बात छिपाई

उपसमिति की 13 मई की बैठक में पाया गया कि दिल्ली के सिंघल अस्पताल, अरुणा आसफ अली, इएसआइसी माडल अस्पताल और लाइफरे अस्पताल ने अपनी बेड क्षमता के मुकाबले काफी अधिक आक्सीजन की खपत का दावा किया था। कुछ अस्पतालों ने जरूरत से अधिक आक्सीजन की सप्लाई होने से निगेटिव खपत की बात बताई जबकि दिल्ली सरकार की तरफ से पेश रिपोर्ट में किसी भी अस्पताल में निगेटिव खपत का जिक्र नहीं किया गया।

डाटा एकत्र करने में भी गड़बड़ी की

उपसमिति की बैठक में उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआइआइटी) के अतिरिक्त सचिव ने आक्सीजन को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से डाटा एकत्र करने में पाई गई खामियों पर अपनी नाराजगी जताई थी। सचिव ने कहा कि अब भी यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस आधार पर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रोजाना 700 मीट्रिक टन आक्सीजन आवंटन की मांग की थी।

गलत फार्मूला तैयार किया

उपसमिति ने कहा कि जांच में पाया गया कि दिल्ली सरकार ने आक्सीजन की मांग को लेकर गलत फार्मूला तैयार किया। उसके आधार पर बढ़ा-चढ़ाकर आक्सीजन की मांग की। हाल यह था कि दिल्ली के कई अस्पताल को किलोलीटर और मीट्रिक टन में फर्क ही नहीं पता था।

दिल्ली एम्स के निदेशक उपसमिति के अध्यक्ष

दिल्ली एम्स के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय उपसमिति का गठन किया था। इसमें मैक्स हेल्थकेयर के निदेशक संदीप बुद्धिराजा, दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव बीएस भल्ला, जल शक्ति मिशन के संयुक्त सचिव सुबोध यादव और पेट्रोलियम एंड एक्सप्लोसिव सेफ्टी आर्गेनाइजेशन (पेसो) के विस्फोटक नियंत्रक डा. संजय कुमार सिंह भी शामिल थे।

 


Post navigation

Prev
Next
‘धनखड़ तो ठीक थे, दाल में कुछ तो काला है…’; उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर खरगे ने पूछा सवाल

‘धनखड़ तो ठीक थे, दाल में कुछ तो काला है…’; उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर खरगे ने पूछा सवाल

  • July 23, 2025
ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर जा रहे हैं PM मोदी, जानें क्यों खास है यह दौरा

ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर जा रहे हैं PM मोदी, जानें क्यों खास है यह दौरा

  • July 23, 2025
उद्धव ठाकरे-शरद पवार गुट ने की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, CM बोले- ‘वैचारिक विरोधी हैं लेकिन…’

उद्धव ठाकरे-शरद पवार गुट ने की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, CM बोले- ‘वैचारिक विरोधी हैं लेकिन…’

  • July 23, 2025
‘मैंने उन्हें फोन किया और कहा- सुनो अब और ट्रेड नहीं’, भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप का एक और दावा

‘मैंने उन्हें फोन किया और कहा- सुनो अब और ट्रेड नहीं’, भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप का एक और दावा

  • July 23, 2025
संसद पर हमले और मुंबई अटैक में शामिल लश्कर आतंकी की तड़प-तड़प कर मौत, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था घायल

संसद पर हमले और मुंबई अटैक में शामिल लश्कर आतंकी की तड़प-तड़प कर मौत, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था घायल

  • July 23, 2025
आगरा धर्मांतरण मामला: पिछले 35 साल से धर्म परिवर्तन करवा रहा था अब्दुल रहमान, उगले कई राज

आगरा धर्मांतरण मामला: पिछले 35 साल से धर्म परिवर्तन करवा रहा था अब्दुल रहमान, उगले कई राज

  • July 23, 2025

विडियों समाचार

https://www.youtube.com/watch?v=EwKHE8m38mw

Recent News

  • इलेक्शन कमीशन ने उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर शुरू की प्रक्रिया, जल्द ही तारीख की होगी घोषणा July 23, 2025
  • ‘CM योगी की कुर्सी सुरक्षित नहीं…’, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहकर मचा दिया बवाल July 23, 2025
  • ‘धनखड़ तो ठीक थे, दाल में कुछ तो काला है…’; उपराष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर खरगे ने पूछा सवाल July 23, 2025
  • ब्रिटेन और मालदीव की यात्रा पर जा रहे हैं PM मोदी, जानें क्यों खास है यह दौरा July 23, 2025
  • उद्धव ठाकरे-शरद पवार गुट ने की देवेंद्र फडणवीस की तारीफ, CM बोले- ‘वैचारिक विरोधी हैं लेकिन…’ July 23, 2025
  • बेटी पैदा होते ही ऋचा चड्डा के दिमाग में आया था अटपटा ख्याल, बोलीं- ‘हम भारत में रहते हैं, बंदूक खरीदनी पड़ेगी’ July 23, 2025
  • वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी को नहीं मिली उम्मीद के अनुसार विदाई, 15 साल लंबे करियर का हार के साथ हुआ अंत July 23, 2025
  • ‘मैंने उन्हें फोन किया और कहा- सुनो अब और ट्रेड नहीं’, भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप का एक और दावा July 23, 2025
  • संसद पर हमले और मुंबई अटैक में शामिल लश्कर आतंकी की तड़प-तड़प कर मौत, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था घायल July 23, 2025
  • आगरा धर्मांतरण मामला: पिछले 35 साल से धर्म परिवर्तन करवा रहा था अब्दुल रहमान, उगले कई राज July 23, 2025

More

  • कालम
  • क्रिकेट
  • बॉलीवुड
  • विश्व
  • व्यापार

Subscribe for Newsletter

Email

More

  • Quick Contact
  • About Us
  • Advertise with Us
  • Privacy Policy
  • Apply for Journalist

24CityNews 2021 Cream Magazine by Themebeez