Delhi Election 2020: भाजपा ने जारी किया घोषणापत्र, दिल्ली की जनता से किए ये वादे
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र ‘संकल्प पत्र’ के नाम से जारी कर दिया है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी प्रकाश जावडेकर, नितिन गडकरी, डॉ. हर्षवर्धन, भाजपा उपाध्यक्ष व दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, चुनाव प्रबंधन कमेटी के संयोजक एवं राष्ट्रीय मंत्री तरुण चुघ की मौजूद रहे।
मनोज तिवारी ने घोषणापत्र की बातों को गिनाते हुए कहा-
- 10 नए कॉलेज और 200 नए स्कूल दिल्ली में बनाएंगे
- नौवीं कक्षा के छात्रों को साइकिल देंगे।
- गरीब विधवा की बेटी की शादी के लिए 51 हजार रुपये उपहार देंगे।
- हम अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में कम से कम 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे।
- दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी सरकार देंगे, सीधा सा मतलब है मोदी सरकार की यही पहचान है, अभी जो पिछले 5 साल से सरकार है उसमें आधे मंत्री और विधायक या तो बेल पर हैं या तो आरोप सिद्ध हो चुका है।
- गरीबों को दो रुपये किलो आटा देंगे।
- नई अधिकृत कॉलोनियों के विकास के लिए कॉलोनी डेवलपमेंट बोर्ड बनाएंगे। इस विकास को प्राथमिकता देंगे।
- गरीबों की लड़की का अकाउंट 21 साल में 2 लाख रुपये।
- कॉलेज जाने वाली छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी।
- कूड़े के पहाड़ को खत्म करेंगे।
- तीन से पांच साल में टैंकर मुक्त दिल्ली, नल से जल देंगे ।
गडकरी ने क्या-क्या कहा