Delhi Coronavirus Active Cases: दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले धीरे-धीरे हो रहे हैं कमः सत्येंद्र जैन

Delhi Coronavirus Active Cases: दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामले धीरे-धीरे हो रहे हैं कमः सत्येंद्र जैन

नई दिल्ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोरोना के मामले धीरे-धीरे अब कम हो रहे हैं। RT-PCR टेस्ट की दर भी 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये कर दी गई है जबकि होम सैंपलिंग पर 1200 रुपये खर्च होंगे। केंद्र सरकार की तरफ से संचालित प्रयोगशालाएं रिपोर्ट देने में 24 से अधिक घंटे ले रही हैं।

बता दें कि प्राइवेट लैब में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच कराने वालों को दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत दी है। दिल्ली सरकार ने प्राइवेट लैब और अस्पतालों में कोरोना संक्रमण की आरटीपीसीआर जांच की कीमत 2400 रुपये से घटाकर 800 रुपये तय कर दी है। अगर लैब की तरफ से आरटीपीसीआर टेस्ट का सैंपल घर जाकर लिया जाता है तो अधिकतम 1200 रुपये चुकाने होंगे।

सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली में आरटीपीसीआर की जांच के दाम उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा व महाराष्ट्र से भी कम हो गए हैं। दिल्ली की सरकारी लैब और सरकारी अस्पतालों में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच मुफ्त की जा रही है। अब प्राइवेट लैब व अस्पतालों में दाम कम होने से कोरोना संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने में मदद मिलेगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सोमवार को इस संबंध में आदेश किया गया, जिसे तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।

कोरोना से फिर 108 मरीजों की मौत, 3,726 नए मामले मिले

राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर लगातार तीसरे दिन आठ फीसद से नीचे रही। इससे नए मामलों में कमी आई है। रविवार को पिछले दिनों की तुलना में थोड़े कम सैंपल की जांच भी हुई। इससे सोमवार को कोरोना के 3726 नए मामले आए। वहीं 5824 मरीज ठीक हुए, लेकिन चिंताजनक यह है कि पिछले 24 घंटे में एक बार फिर 108 मरीजों की मौत हो गई। पिछले छह दिन में मौत का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। 24 नवंबर को कोरोना से 109 मरीजों की मौत हुई थी। इसके बाद मौत के मामले सौ से कम हो गए थे। एक दिन पहले 68 मरीजों की मौत हुई थी। हालांकि, नए मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। इससे अस्पतालों में भी मरीजों का दबाव कम होता जा रहा है।


विडियों समाचार