दिल्ली: CM केजरीवाल का दावा- BJP ने AAP विधायकों को खरीदने के लिए 25 करोड़ रुपए और टिकट की पेशकश की
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में हमारे (AAP) 7 विधायकों को संपर्क किया गया और उन्हें करोड़ों रुपए और बीजेपी की टिकट का ऑफर दिया गया। बीजेपी आप सरकार को गिराने के लिए षड़यंत्र कर रही है
क्या है पूरा मामला?
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले दिनों इन्होंने हमारे दिल्ली के 7 MLA से संपर्क कर कहा कि कुछ दिन बाद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे। उसके बाद MLA को तोड़ेंगे। 21 MLA से बात हो गई है, औरों से भी बात कर रहे हैं। उसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिरा देंगे। आप भी आ जाओ। 25 करोड़ रुपये देंगे और बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़वा देंगे।’
केजरीवाल ने कहा, ‘हालांकि उनका (बीजेपी) दावा है कि उन्होंने 21 MLA से संपर्क किया है लेकिन हमारी जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अभी तक 7 MLA को ही संपर्क किया है और सबने मना कर दिया है।’
दिल्ली में आप सरकार गिराने के लिए षड़यंत्र: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, ‘इसका मतलब किसी शराब घोटाले की जांच के लिए मुझे गिरफ्तार नहीं किया जा रहा बल्कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। पिछले नौ सालों में हमारी सरकार गिराने के लिए इन्होंने कई षड्यंत्र किए। लेकिन इन्हें कोई सफलता नहीं मिली। भगवान ने और जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। हमारे सभी MLA भी मजबूती से साथ हैं। इस बार भी ये लोग अपने नापाक इरादों में फेल होंगे।’
केजरीवाल ने कहा, ‘ये लोग जानते हैं कि दिल्ली की जनता के लिए हमारी सरकार ने कितने काम किए हैं। इनकी पैदा की गई तमाम अड़चनों के बावजूद हमने इतने काम किए हैं। दिल्ली की जनता आप से बेइंतहा प्यार करती है। इसलिए चुनावों में आप को हराना इनके बस की बात नहीं। तो एक फर्जी शराब घोटाले के बहाने गिरफ्तार करके सरकार गिराना चाहते हैं।’
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने क्या कहा?
आतिशी ने कहा, ‘दिल्ली में बीजेपी ने ऑपरेशन लोट्स 2.0 शुरू किया है। पिछले कुछ दिनों में BJP ने 7 विधायकों से संपर्क किया है। BJP कह रही है कि वो केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेंगे और सरकार गिरा देंगे। बीजेपी 21 विधायकों को 25-25 में खरीदना चाह रही है।’
आतिशी ने कहा, ‘2013 में भी बीजेपी ने आप के विधायकों को तोड़ने की कोशिश की थी। हमने बीजेपी के शेर सिंह डागर का स्टिंग भी दिखाया था। उसके बाद भी कोशिश की। तथाकथित शराब घोटाले में केजरीवाल को बीजेपी गिरफ्तार करवाकर सरकार गिराना चाह रही है। आप के विधायक डरने वाले नहीं है, बिकने वाले नहीं हैं।
अगर केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया तो दिल्ली की जनता माफ नहीं करेगी। बीजेपी को दिल्ली में 7 लोकसभा सीट में से एक भी सीट नहीं मिलेगी।’
आतिशी ने कहा, ‘बीजेपी के एक नेता की रिकॉर्डिंग है, समय आने पर सबके सामने भी हम लाएंगे।’
बीजेपी ने किया पलटवार
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर पलटवार किया है। कपिल ने कहा, ‘केजरीवाल फिर से वही झूठ बोल रहे हैं, जो वह 7 बार पहले भी बोल चुके हैं। वह पहले भी ये कहते रहे हैं कि हमारे एमएलए को संपर्क किया गया। हमारी सरकार को गिराने की कोशिश की जा रही है। केजरीवाल ने 7 बार में जितनी बार ये आरोप लगाए, उतनी बार वह ये नहीं बता पाए कि किस नंबर से फोन आया। किसने संपर्क किया और कहां पर मीटिंग हुई। कोई घर पर आया? कोई ईमेल आया? कुछ तो होगा?’
कपिल ने कहा, ‘केजरीवाल कुछ भी नहीं बता पाते। वह बस बयान देते हैं और भाग जाते हैं। ऐसा सफेद झूठ दिल्ली की जनता बार-बार देख चुकी है। केजरीवाल ने चोरी की है, कमीशनखोरी की है। उनके साथ के लोग जेल में हैं। केजरीवाल ईडी के बुलाने के बावजूद भाग रहे हैं। केजरीवाल को पता है कि उनके पास ईडी के सवालों का कोई जवाब नहीं है। ये केजरीवाल के सीएम के रूप में आखिरी दिन हैं।’