Delhi chunav 2025 Voting: शाम 5 बजे तक 57.70% हुआ मतदान, उत्तर पूर्व दिल्ली में सबसे ज्यादा 63.83% वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग जारी है। दोपहर 1 बजे तक 33 फीसदी से ज्यादा मतदान की खबर है। इस चुनाव में 1.56 करोड़ से अधिक मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी, जिसमें 699 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम शाम छह बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियां, दिल्ली पुलिस के 35,626 जवान और 19,000 होमगार्ड तैनात किए हैं। लगभग तीन हजार मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन निगरानी समेत विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दिल्ली सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) की नजर तीसरे कार्यकाल पर है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दिल्ली में फिर से उभरने की उम्मीद लगाए हुए है। वोटिंग से जुड़े हर अपडेट के लिए इस पेज पर बने रहें।
Feb 05, 20255:33 PM
दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनावों के तहत शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। खास बात यह है कि अभी भी मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। जिस रफ्तार से वोटिंग चल रही है, यह 2020 के चुनावों के आंकड़े को पार कर सकती है।
Feb 05, 20255:17 PM
चुनाव लड़ रहे दिल्ली के पुलिसवाले ने क्या कहा!
नई दिल्ली विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और कांस्टेबल पंकज ने कहा, ‘लोकतंत्र के पन्नों में दिल्ली का यह चुनाव स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा कि एक पुलिस वाला चुनाव लड़ रहा है। मैं दिल्ली में 40 सालों से हूं और मैं दिल्ली वालों की समस्याओं को भली-भांति जानता हूं। मेरा चुनाव चिन्ह जूता है और जूता एक ऐसा हथियार है जिसे देखकर भ्रष्टाचारी बहुत दूर भागता है।’
Feb 05, 20254:51 PM
सीलमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
दिल्ली के सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में कथित फर्जी मतदान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
Feb 05, 20254:15 PM
‘कैश बांटने के आरोप को वेरिफाई किया गया है’
दक्षिण पूर्व DCP रवि कुमार सिंह ने कहा, ‘हमें वहां (जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र) से एक शिकायत मिली थी कि भाजपा के चार टेबल लगे हुए हैं और कैश बांटा जा रहा है। हमने वहां जाकर देखा और पाया गया कि वहां पर चार टेबल लगे हुए थे, जिसमें से तीन टेबल अलग-अलग प्रत्याशियों की थीं-एक निर्दलीय के और दो अलग-अलग पार्टी के थे लेकिन उनका टेबल क्लॉथ एक जैसा था इसलिए भ्रम की स्थिति बनी कि शायद चारों टेबल भाजपा की हैं। इसपर FST की टीम ने भी रिस्पॉन्ड किया है और हमारे एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट ने उसका वेरिफिकेशन भी किया है और कैश बांटने के आरोप को भी वेरिफाई किया गया है। ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। भ्रम दूर कर दिया गया है। अभी स्थिति सामान्य है और हमारी एक टीम वहां पर मौजूद है।’