दिल्ली कैबिनेट का बड़ा फैसला, स्कूल फीस एक्ट को दी मंजूरी

New Delhi : राष्ट्रीय राजधानी में सीएम रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली कैबिनेट ने एक बड़ा कदम उठाया है। कैबिनेट ने दिल्ली स्कूल फीस एक्ट को मंजूरी दे दी है। इससे अब दिल्ली में स्कूल फीस में मनमानी बढ़ोतरी पर रोक लगेगी। इस एक्ट से राष्ट्रीय राजधानी में पेरेंट्स को राहत मिलने की उम्मीद है।
बता दें कि कई अभिभावकों ने हाल में ही दिल्ली शिक्षा निदेशालय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था और बढ़ी हुई स्कूल फीस को तत्काल वापस लेने तथा मामले में अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप करने की मांग की थी। दिल्ली में निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों द्वारा “अनियमित और अत्यधिक” फीस बढ़ोतरी के खिलाफ पेरेंट्स और अभिभावकों द्वारा लंबे समय से शिकायतें की जा रही हैं।