दिल्ली विधानसभा चुनाव: AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने किया दावा, बताया उन्हें किस बात का डर था
नई दिल्ली: आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो सकता है। दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा बयान सामने आया है। सौरभ भारद्वाज का कहना है कि उन्हें चुनाव टाले जाने का डर था, लेकिन अब आज दो बजे दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो सकतीहै। इससे अच्छी बात आम आदमी पार्टी के लिए नहीं हो सकती। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी है।
मन में था डर
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा किए जाने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “हमारे मन में सिर्फ एक ही डर था कि कहीं भाजपा चुनाव से डर के इस चुनाव को टाल न दे। हो सकता है आज 2 बजे चुनाव की घोषणा हो जाए, इससे अच्छी बात आम आदमी पार्टी के लिए नहीं हो सकती है। हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मुझे लगता है कि पिछली बार की तरह ही भाजपा को बहुत कम सीटें आएंगी और आम आदमी पार्टी को एक बड़ा बहुमत मिलेगा।”
प्रत्याशियों की हो चुकी है घोषणा
दरअसल, दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल पूरा जोर लगा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वहीं कांग्रेस और भाजपा ने भी अपने-अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है, हालांकि कुछ सीटों पर इन दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों का नाम आना बाकी है। वहीं भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार लोक-लुभावन वादे भी किए जा रहे हैं। देखना होगा कि आज दो बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद पार्टियों का क्या रुख होगा। वहीं चुनाव के नतीजे देखने वाले होंगे कि क्या इस बार भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी या भाजपा इस बार बाजी मार लेती है।