Delhi Air Pollution: एनसीआर में घटा प्रदूषण का स्तर, लोगों को मिली थोड़ी राहत

Delhi Air Pollution: एनसीआर में घटा प्रदूषण का स्तर, लोगों को मिली थोड़ी राहत

नई दिल्ली ।  पंजाब, हरियाणा के साथ उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा पराली जलाए जाने के चलते दिल्ली-एनसीआर वायु प्रदूषण की चपेट में है। यह अलग बात है कि दिल्ली-एनसीआर के लोगों की सप्ताह की शुरुआत राहत के साथ हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बरकरार है, लेकिन सोमवार को थोड़ी राहत मिली है। CPCB के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के आइटीओ, गाजीपुर और अक्षरधाम पर वायु प्रदूषण बरकरार है। दिल्ली के आइटीओ पर पीएम 2.5 का स्तर 241 तो लोधी रोड के आसपास 151 तो आरकेपुरम में 249 पाया गया है।  राहत के बाद भी इसे बुजुर्गों और बच्चों के स्वास्थ्य के लिहाज से खराब माना जा सकता है। इसके अलावा, इस तरह के बढ़ते प्रदूषण में अस्थमा के रोगियों को भी दिक्कत पेश आएगी।

वहीं, आशंका जताई गई है कि अगले एक-दो दिनों के दौरान स्मॉग के चलते राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों का दम घोंटना शुरू कर सकता है। मौसम पर नजर रखने वाली संस्था स्काईमेट की मानें तो बुधवार-बृहस्पतिवार से हवाओं की गति और तापमान में कमी आने से वायु प्रदूषण नीचे आ जाएगा। इसी के साथ पराली जलाने के बढ़ते मामलों से हवा बेहद खराब से लेकर गंभीर तक हो सकती है। स्मॉग की परत भी दिल्ली को अपनी चपेट में ले सकती है। पिछले कई सालों के मुताबिक,ऐसा अक्टूबर के आखिर में ऐसा दिखता है, लेकिन इस बार यह पहले शुरू हो सकता है।

सफर एजेंसी के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के मामले इस कदर बढ़े हैं, दिल्ली की हवा बेहद जल्द प्रदूषित हो जाएगा। ऐसे में वायु गुणवत्ता स्तर 500 से अधिक जा सकता है। पिछले सप्ताह ही यह 400 के करीब पहुंच गया है। वहीं, किसानों ने पराली जलाना जारी रखा है, ऐसे में वायु प्रदूषण में लगातार इजाफा होगा।


विडियों समाचार