स्टेशन अधीक्षक से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल
- सहारनपुर में रेलवे स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते व्यापारी।
सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के शिष्टमंडल ने महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री सुरेंद्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में स्टेशन अधीक्षक कपिल शर्मा को ज्ञापन सौंपकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों व पत्रकारों को रेलवे टिकट में दी जाने वाली छूट को पुन: लागू कराए जाने की मांग की।
महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स. सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने स्टेशन अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि रेल विभाग द्वारा सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों व पत्रकारों आदि को जो टिकट में छूट दी जाती थी, वह बंद कर दी गई है। उन्होंने विशेष रूप से सीनियर सिटीजन, सुपर सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों व पत्रकारों को मिलने वाली छूट को पुन: शुरू कराए जाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में कृष्णलाल ठक्कर, आर. के. मल्होत्रा, राजीव मदान, सूरज प्रकाश ठक्कर, अशोक छाबड़ा, गलशन अनेजा, नीरज जैन, डी. के. गुप्ता, फैजान उल हक, मदन लाम्बा, अनुभव शर्मा, सुशील मदान, गुलशन गिल्होत्रा, प्रदीप चौहान, अशोक नारंग, संजय गुप्ता, राकेश नारंग, सुभाष चंद, अनिल बांगा आदि मौजूद रहे।