नवागंतुक एडिशनल कमिश्नर से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल

- सहारनपुर में वाणिज्य कर कमिश्नर को समस्याओं से अवगत कराते व्यापारी प्रतिनिधि।
सहारनपुर [24CN] । पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारियों ने जिलाध्यक्ष रोहित घई के नेतृत्व में नवनियुक्त एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 सत्यपाल सिंह से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराकर उनका समाधान कराने की मांग की।.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी जिलाध्यक्ष रोहित घई के नेतृत्व में एकत्र होकर दिल्ली रोड स्थित वाणिज्य कर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नवनियुक्त एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 सत्यपाल सिंह का स्वागत कर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान व्यापारी प्रतिनिधियों ने बताया कि छोटी सी तकनीकी गलती होने पर बिल वाला माल भी रोक लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया कर अपवंचना प्रतीत नहीं होती तो ऐसे मामल को तुरंत रिलीज कर देना चाहिए ताकि व्यापारी का उत्पीडऩ न हो। उन्होंने सरकार से टैक्स की दरों में किसी भी तरह की वृद्धि न किए जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री संजीव गक्खड़, सुनील शर्मा, जिला प्रभारी मतीश्वर चानना, चेयरमैन कमल अरोड़ा, युवा अध्यक्ष अंतरिक्ष अरोड़ा, विपिन बजाज, प्रशांत ढल्ला, तरूण कुमार, डिम्पल आदि व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।