कुलसचिव से छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल

कुलसचिव से छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधिमंडल
  • सहारनपुर में शाकुम्भरी विवि के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपते पीडि़त छात्र।

सहारनपुर [24CN]। जनपद के कुछ डिग्री कालेजों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्र-छात्राओं से की जा रही अवैध वसूली के विरोध में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय के कुल सचिव को शिकायती पत्र सौंपकर अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने की मांग की।

मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कुछ डिग्री कालेजों में बीएड पाठ्यक्रम में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्र-छात्राओं से की जा रही अवैध वसूली के विरोध में छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधिमंडल ने कुल सचिव को ज्ञापन पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

इस पर कुल सचिव ने छात्राओं को जांच कमेटी बनाकर जांच कराकर ऐसे कालेजों के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में फहाद सलीम, सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव पंकज उमरी, वासिल तोमर, मौ. मूसा, मौ. शाहबाज, नितिन कुमार आदि शामिल रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे