सपा व्यापार सभा के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में ज्ञापन सौंपते सपा व्यापार सभा के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । समाजवादी व्यापार प्रकोष्ठ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाध्यक्ष हरपाल वर्मा के नेतृत्व में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर पेट्रोल व डीजल की कीमतों में कमी किए जाने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सपा व्यापा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष हरपाल ंिसह वर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह वर्मा ने पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप कर पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम कराने की मांग की।
उनका कहना था कि डीजल व पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि से खाद्य सामग्री के साथ-साथ अन्य वस्तुएं भी महंगी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि एक माह में 20 बार पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढऩा चिंताजनक है। प्रतिनिधिमंडल में अनुज गुप्ता, सुशील गुप्ता, मुनेश मानकटाला, गौरव मटान, हाजी शमशेर, राकेश वर्मा, राजकुमार मक्कड़, विनोद वर्मा आदि मौजूद रहे।